
टोंक. टोंक जिले के देवली उनियारा सीट के लिए हुआ उपचुनाव थप्पड़ कांड के बाद हॉट सीट में बदल गया था. उपचुनाव की वोटिंग के दौरान समरावता गांव में एसडीएम को थप्पड़ मारने के आरोपी नरेश मीणा ने आखिरकार इस चुनाव में अपना जलवा दिखा ही दिया. कांग्रेस से बगावत कर चुनाव मैदान में कूदे नरेश मीणा ने कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीणा की जमानत जब्त करवा दी. उपचुनाव में नरेश मीणा ने कांग्रेस प्रत्याशी से डबल वोट लिए हैं.
निर्वाचन अधिकारी की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार देवली उनियारा में बीजेपी प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर ने कांग्रेस के बागी नरेश मीणा को 40 हजार 914 वोटों से शिकस्त दी है. राजेन्द्र गुर्जर को राजेंद्र गुर्जर को 1 लाख 259, निर्दलीय नरेश मीणा को 59345 और कांग्रेस प्रत्याशी केसी मीणा को 31138 वोट मिले हैं. यहां नरेश मीणा की बगावत के बाद पूरी कांग्रेस मिलकर 31385 वोट ही जुटा पाई. लिहाजा जमानत बचाने के लिए भी 1689 वोट कम पड़ गए.
More Stories
जल संरक्षण को लेकर प्रशासन और मीडिया की साझा पहल
जिला गठन के बाद पहली बार ग्राम निगनोहर पहुंचीं कलेक्टर, ग्रामीणों से की सीधी बातचीत
महिला यात्रियों की सुरक्षा हेतु जीआरपी बांदा में महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन