
बद्दी 2 फरवरी सतीश जैन की रिपोर्ट
डन विधानसभा चुनाव क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़ी क्षेत्र साईं जिसे तपोभूमि के नाम से जाना जाता है इस तपोभूमि में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर शिव मंदिर कमेटी ने निशुल्क विशाल आंखों की जांच शिविर का आयोजन हिमाचल आई हॉस्पिटल कालका के सहयोग से अपने क्षेत्र तपोभूमि साइन में किया जिसमें डन विधान सभा चुनाव क्षेत्र के पूर्व एमएलए विनोद चंदेल जी ने इस कैंप का शुभारंभ किया क्षेत्र के लोगों ने उनका स्वागत हर डालकर किया उसके बाद उन्होंने साइन ईश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की और रिबन काटकर इस कैंप को शुरू करने के आदेश दिए इस कैंप में लगभग दूर-दूर से लोग आए और लगभग 100 से ऊपर लोगों ने अपनी आंखों को दिखाया यह सब प्रांत कमेटी के मुख्य सलाहकार सूबेदार मेजर निकृम सहित कमेटी के सभी सदस्यों ने पूर्व एमएलए विनोद चंदेल जी का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि इनका प्यार और परिश्रम हमेशा इस क्षेत्र में बना रहता है कमेटी के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने अपने शब्दों में कहा की साल में जितने भी कार्यक्रम इस मंदिर पर धार्मिक कार्यक्रम होते हैं तो उनका सहयोग अवश्य बना रहता है इस आयोजन के लिए पूर्व मेल विनोद चंदेल जी ने कमेटी को 11000 रुपए की धन राशि दी और कमेटी के कार्य की सहाना की

More Stories
विशेष पुनरीक्षण अभियान में तेजी, लखीमपुर खीरी में 3283 बूथों से मिले 18245 फॉर्म-6
लखीमपुर खीरी में 5100 शहरी गरीबों का पक्का घर सपना साकार, सीएम योगी ने 51 करोड़ की पहली किस्त की जारी
लखीमपुर के रजत लॉन में हिंदू सम्मेलन सम्पन्न, समरसता, संगठन और सामाजिक जिम्मेदारियों पर हुआ मंथन