हिमालया फाउंडेशन ने पहाड़ी क्षेत्र रामशहर में लगाया पांचवां रोजगार मेला ,पांच दर्जन से ज्यादा युवाओं को मिलेगा योग्यता के आधार पर रोजगार
बद्दी 2 फरवरी सतीश जैन की रिपोर्ट
नालागढ़ उपमंडल के रामशहर में हिमालय जन कल्याण समिति और लघु उद्योग संघ ने अपना पांचवां रोजगार मेला आयोजित किया । इसमें रामशहर क्षेत्र की एक दर्जन पंचायत के बेरोजगार युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया। रोजगार मेले का शुभारंभ कोजी ऑटो के निदेशक और बद्दी के वरिष्ठ उद्यमी नेत्र प्रकाश कौशिक ने रिबन काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामशहर के सामाजिक कार्यकर्ता नारायण दत्त शास्त्री और युवा समाजसेवी अमन गुप्ता ने किया। मेले में पांच दर्जन से ज्यादा युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया मुख्य अतिथि एनपी कौशिक ने अपने संबोधन में कहा कि बद्दी बरोटीवाला नालागढ़ के उद्योगों में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं अगर हमारे अंदर हुनर है तो कोई भी युवा बेरोजगार नहीं रह सकता ।ग्राम पंचायत रामशहर की प्रधान कृष्ण शर्मा ने कहा कि मिशन रोजगार हिमाचल की यह जो मुहिम चली है वह बहुत ही सराहनीय है किसी सामाजिक संस्था ने इतिहास में पहली बार घर द्वार रोजगार उपलब्ध करवाने का जो प्रयास किया है वह सराहनीय है समाजसेवी अमन गुप्ता और पवन कुमार ने कहा कि उनके आग्रह पर यह रोजगार मेला लगा है जिसके दूरगामी परिणाम देखने को मिलेंगे । हिमालय जन कल्याण समिति की उपाध्यक्ष डिंपल परमार ने बताया कि यह हमारा पांचवां रोजगार मेला है और भविष्य में 23 फरवरी को चिंतपूर्णी में ऐसा ही मेला आयोजित किया जाएगा उन्होंने कहा कि आज के रोजगार मेले में आईटीआई, 12वीं पास, बीटेक, डिप्लोमा होल्डर आदि के बेरोजगार युवाओं का पंजीकरण किया गया और उनका साक्षात्कार भी लिया गया युवाओं को उनकी योग्यता के हिसाब से बीबीएन के कारखाने में समायोजित किया जाएगा ।लघु उद्योग संघ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक राणा और महामंत्री अनिल मलिक ने बताया कि यह मिशन रोजगार हिमाचल आगे भी जारी रहेगा और हिमाचल के हर जिले में इस प्रकार के रोजगार मेले आयोजित किए जाएंगे। अशोक राणा ने कहा की उद्योगों को 70 फ़ीसदी हिमाचली कर्मचारियों की जरूरत होती है लेकिन वह हमारे तक पहुंच ही नहीं पाते । हमने बेरोजगारों और उद्योगों के बीच एक कड़ी के रूप में काम करना है और बद्दी में बाकायदा एक करियर काउंसलिंग कार्यालय का स्थापना किया गया है वहां पर प्रदेश का कोई भी युवा निशुल्क अपना पंजीकरण करवा सकता है । मंच संचालन करते हुए डॉक्टर रूप किशोर ठाकुर ने कहा कि उद्योगों में हमें काम करना सीखना होगा। सरकारी नौकरियां बहुत ही कम है ।और उसके चक्कर में अपना जीवन और करियर खराब ना करें। निजी क्षेत्र में रोजगार की अनंत संभावनाएं हैं और उसी प्रकार के कोर्स व डिग्री करें जिसकी हिमाचल के उद्योगों को जरूरत है । इस अवसर पर सुषमा ठाकुर, नरेश भारद्वाज, डिंपल परमार, सपना धीमान, दिनेश कुमार, अरविंद भारद्वाज, अमन गुप्ता, नारायण दत्त शास्त्री, सत्य प्रकाश, उमा धीमान, अश्वनी कुमार सहित अनेक प्लेसमेंट एजेंसियों के प्रतिनिधि, उद्यमी और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्लास्टिक पर आधारित सिपेट संस्थान के प्रतिनिधि मनजीत सिंह ने भी बद्दी में चल रहे संस्थान के विभिन्न कोर्सों पर विस्तार से प्रकाश डाला। अंत में हिमालय जनकल्याण समिति के संयोजक डॉक्टर रणेश राणा ने रोजगार मेले में सहयोग देने के लिए सभी संस्थाओं का आभार जताया।

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/
Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r
More Stories
तिलौसा ग्राम पंचायत में हैंड पाइप रिबोर के नाम पर भ्रष्टाचार का खुलासा
ग्राम निधि/मनरेगा में घोटाला जांच पर उठे सवाल, शिकायतकर्ताओं को मिली धमकी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न