March 19, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

कामली औद्योगिक क्षेत्र स्थित स्टिचिंग वायर बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, स्थानीय लोगों के सहयोग से फायर ब्रिगेड नें पाया आग पर काबू,

Share करें

 

कामली औद्योगिक क्षेत्र स्थित स्टिचिंग वायर बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, स्थानीय लोगों के सहयोग से फायर ब्रिगेड नें पाया आग पर काबू,तीन लाख के नुकसान का अनुमान, कोई जानी नुकसान नहीं : अग्निशमन विभाग
बद्दी 2 फरवरी सतीश जैन की रिपोर्ट
परवाणु से सटे खड़ीन औद्योगिक क्षेत्र के कामली में दोपहर एक बजे के करीब स्टिचिंग वायर बनाने वाली ठाकुर इंटरप्राइजेज़ कंपनी में आग लगने का मामला निकल कर आया | प्राप्त जानकारी में बताया जा रहा है कि जिस समय इस कंपनी में आग लगी उस समय कंपनी बंद पड़ी हुई थी और कुछ प्रवासी मज़दूर अंदर रह रहे थे | कंपनी में आग लगने पर भवन के अंदर मौजूद सभी तुरंत जान बचाने के लिए भवन के बाहर भागे | इस दौरान मौक़े पर मौजूद लोगों नें तुरंत आग जनी की घटना होने की सूचना परवाणु अग्निशमन विभाग को दी एवं सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौक़े पर पहुंची और आग को बुझा कर स्थिति को सामान्य कर नियंत्रण में लिया | हालांकि इस आग जनी में अभी तक किसी प्रकार की जान हानि के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है | वहीं लम्बे समय से बंद पड़ी कंपनी में अचानक आग लगना अपने आप में कई सवाल खड़े करता है | वहीं आग किन कारणों से लगी उसका कोई पता नहीं चल पाया है |
उधर, फायर ब्रिगेड के लिडिंग फायर ऑफिसर अरुण सिंह नें मामले की पुष्टि करते हुए बताया की उन्हें आग लगने की सूचना लगभग सवा एक बजे के करीब मिली एवं सूचना मिलते ही हमारी टीम मौक़े पर पहुंची | अरुण सिंह नें बताया की इस दौरान अंदर चार एलपीजी सिलेंडर थे जिन में से एक देखते ही देखते उनके सामने ब्लास्ट हो गया परन्तु बाकी के सिलेंडर को हमारी टीम के जवानो नें बाहर निकाला | उन्होंने कहा की इस आग जनी की घटना में अन्दर रखी मशीनों और अंदर रखा हुआ कुछ रॉ-मटिरियल भी जल गया जिस पर विभाग द्वारा लगभग तीन लाख के नुकसान का आंकलन किया गया है | अरुण सिंह नें कहा की इस आगजनी घटना में किसी प्रकार का कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है | इस दौरान लिडिंग फायर ऑफिसर अरुण सिंह नें कहा कि अभी तक आग लगने के असल कारणों का पता नहीं चल पाया है |