April 23, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

एक्शन में एसडीएम मऊरानीपुर! स्कूल और आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण, लापरवाह शिक्षकों पर कसा शिकंजा

Share करें

एक्शन में एसडीएम मऊरानीपुर! स्कूल और आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण, लापरवाह शिक्षकों पर कसा शिकंजा

झांसी।
मऊरानीपुर के एसडीएम अजय कुमार जब से कार्यभार संभाला है, तब से तहसील में प्रशासनिक सख्ती दिखने लगी है। अधिकारी अब लापरवाही करने से कतरा रहे हैं और जनता की शिकायतों को गंभीरता से ले रहे हैं।

मंगलवार को एसडीएम अजय कुमार अचानक बंगरा ब्लॉक के पठा करका गांव पहुंचे, जहां उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र और कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। बच्चों से संवाद कर उनके पढ़ाई के प्रति रुचि जानी और उन्हें अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित किया। लेकिन जब शिक्षकों की उपस्थिति जांची गई, तो 16 में से 3 शिक्षक अनुपस्थित मिले, जबकि एक शिक्षिका 10:17 बजे पहुंची। इस लापरवाही पर एसडीएम ने कड़ा रुख अपनाते हुए खंड शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।

इसके बाद एसडीएम ने उल्दन सोसायटी का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया और अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि योजनाओं का लाभ सही तरीके से पात्र लोगों तक पहुंचे।

अब नहीं चलेगी लापरवाही!

एसडीएम के इस औचक निरीक्षण से तहसील प्रशासन में खलबली मच गई है। उनकी सख्ती का असर अब साफ नजर आ रहा है। स्थानीय लोग भी प्रशासन की इस सक्रियता से उत्साहित हैं और उम्मीद जता रहे हैं कि इस तरह की कड़ी निगरानी से सरकारी सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।

क्या अब तहसील में लापरवाह कर्मचारियों की खैर नहीं? एसडीएम की इस कार्रवाई से बड़ा संकेत मिल चुका है!