April 4, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में मऊरानीपुर बना स्वच्छता अभियान का आदर्श!

Share करें

उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में मऊरानीपुर बना स्वच्छता अभियान का आदर्श!

मऊरानीपुर, झांसी:
नगर की स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए उपजिलाधिकारी अजय कुमार यादव ने एक विशेष सफाई अभियान का शुभारंभ किया। इस पहल में स्थानीय प्रशासन, नगर पालिका कर्मियों और समाजसेवियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

उपजिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा,
“स्वच्छता सिर्फ सरकारी जिम्मेदारी नहीं, यह हम सभी नागरिकों का कर्तव्य है। जब नगर स्वच्छ रहेगा, तो नागरिक भी स्वस्थ रहेंगे। हमारा लक्ष्य है कि मऊरानीपुर को स्वच्छता की मिसाल बनाया जाए।”

हर शनिवार चलेगा विशेष सफाई अभियान!

नगर में हर महीने के प्रत्येक शनिवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, ताकि स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि नगर की स्थायी संस्कृति बन जाए। इस पहल के तहत बाजार, सरकारी कार्यालय, अस्पताल परिसर और अन्य सार्वजनिक स्थलों की सफाई की जा रही है।

आज के अभियान में अस्पताल परिसर की सफाई की गई, जहां नगर पालिका के कर्मचारियों, समाजसेवियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया। अभियान में अधिशासी अधिकारी सर्वेश कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. आर. जे. सिंह, आशीष कौशिक, नंदू रावत, राजेन्द्र रावत समेत नगर पालिका कर्मचारी, अस्पताल स्टाफ और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मऊरानीपुर बनेगा स्वच्छता का उदाहरण!

यदि नगरवासी इस अभियान में पूरी निष्ठा से सहयोग दें, तो मऊरानीपुर पूरे जिले में स्वच्छता का मॉडल नगर बन सकता है। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ रखें और स्वच्छता को एक जनआंदोलन का रूप दें।

“स्वच्छ नगर, स्वस्थ जीवन” के संकल्प के साथ यह अभियान निरंतर जारी रहेगा! 🚮✨