April 3, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

राष्ट्रीय लोकदल की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, संगठन को सशक्त बनाने पर जोर

Share करें

राष्ट्रीय लोकदल की महत्वपूर्ण बैठक संपन्न, संगठन को सशक्त बनाने पर जोर

लखीमपुर खीरी: आगामी चुनावों को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय लोकदल (RLD) की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठन को मजबूत करने और चुनावी रणनीति पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता तराई मंडल अध्यक्ष पी.के. पाठक ने की, जिन्होंने सर्वप्रथम शारदानगर स्थित पूर्व प्रधानमंत्री और किसान नेता भारत रत्न चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके पश्चात कैप कार्यालय, सलेमपुर, लखीमपुर खीरी में बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाध्यक्ष सीमाब अहमद, उत्तर प्रदेश महासचिव ज्योति प्रकाश अग्रवाल, क्षेत्रीय महासचिव पंडित शिव प्रसाद द्विवेदी, चंद्र प्रकाश बाजपेई (एडवोकेट), जिला सचिव राजकुमार तिवारी, जिला उपाध्यक्ष श्याम मोहन कुशवाहा, ब्लॉक अध्यक्ष राहुल मिश्रा, विश्वनाथ शर्मा (एडवोकेट), श्रीमती प्रेम देवी सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में आगामी जिला पंचायत और प्रधानी चुनाव की तैयारियों पर गहन मंथन हुआ। पार्टी नेताओं ने संगठन को और अधिक मजबूत करने की जरूरत पर बल दिया और कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जमीनी स्तर पर पार्टी की विचारधारा और नीतियों को मजबूती से पहुंचाएं।

कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प
इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी को सशक्त बनाने और आगामी चुनावों में पूरी ताकत से जुटने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल किसानों, मजदूरों और आम जनता की पार्टी है और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास जारी रहेंगे।

इस बैठक को राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि आगामी चुनावों में राष्ट्रीय लोकदल अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पूरी रणनीति तैयार कर रहा है।

रिपोर्टिंग : सत्रुजीत सिंह लखीमपुर खीरी