October 26, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में संयुक्त कोरिया जिले की कु. आस्था ने किया टॉप, कुल 30 विद्यार्थियों ने पाई सफलता

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में संयुक्त कोरिया जिले की कु. आस्था ने किया टॉप, कुल 30 विद्यार्थियों ने पाई सफलता
एमसीबी/ 05 अप्रैल 2025 / मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर

संयुक्त कोरिया जिले के लिए गौरवपूर्ण क्षण आया है, जब जिले की होनहार छात्रा कु. आस्था ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2025 में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। इस प्रतिष्ठित परीक्षा में जिले से कुल 30 छात्र-छात्राओं ने सफलता अर्जित की है, जिससे पूरे जिले में हर्ष और गर्व का माहौल है।

जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि मनेन्द्रगढ़ विकासखंड से 6, खड़गवां विकासखंड से 20 और भरतपुर विकासखंड से 4 विद्यार्थियों ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। कु. आस्था के साथ-साथ छाया कुमारी साहू, अर्पित चौहान, आशीष कुमार सिंह, नैतिक सागर, रोहन मरावी, अन्नू, सोहानी मिश्रा, पवन चतुर्वेदी, अनुरुद्ध पाण्डेय, सौम्या, अरुणा, कृष्निका, अनुप्रिया जायसवाल, साक्षी, इशान साहू, आयुष साहू, अन्नया भारती, समीर, शालिनी, लवकुमार, दुर्गावती, अक्षन्त कुमार, संजना, अंश कुमार, प्रतिभा सिंह, सुलजीत, प्रियांशु और बुद्धम् ने भी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।

जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों की मेहनत, अभिभावकों के सहयोग और शिक्षकों के अथक परिश्रम का परिणाम है। उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वर्षों में जिले से और अधिक छात्र-छात्राएं इस प्रतिष्ठित परीक्षा में चयनित होंगे और जिले का गौरव बढ़ाएंगे।

इस उपलब्धि से जिले भर में शिक्षा के प्रति जागरूकता और उत्साह का माहौल बना है। कु. आस्था और अन्य सफल विद्यार्थियों की सफलता आने वाले पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगी। स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों और शिक्षाविदों ने भी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

यह सफलता न केवल व्यक्तिगत उपलब्धि है, बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व का विषय है।

Share करें