April 7, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

भोड़ीपुर के सरकारी प्राइमरी स्कूल में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह, बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

Share करें

डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर भोड़ीपुर प्राइमरी स्कूल में हुआ भव्य समारोह
रिपोर्टर: परमजीत कौर | स्थान: भोड़ीपुर

भोड़ीपुर — सरकारी प्राइमरी स्कूल, भोड़ीपुर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए भाषण, कविता पाठ और पेंटिंग प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल परिसर देशभक्ति और सामाजिक चेतना के रंग में रंगा नजर आया।

कार्यक्रम में डॉ. बीआर अंबेडकर शिक्षा और कल्याण सोसाइटी, नकोडर, पिंड पंचायत भोड़ीपुर-मूसेवाल, और स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

प्रतियोगिता में अव्वल रहे ये विद्यार्थी:

  • पेंटिंग प्रतियोगिता में निशांत तेजी ने पहला स्थान और जशन सहोता ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।

  • भाषण व कविता पाठ प्रतियोगिता में राजवीर कौर, आशिष मट्टू, मन्नत और दिव्या ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि जशनप्रीत सिंह, रीत कौर और रवलीन कौर को द्वितीय स्थान मिला।

मुख्य अतिथि का मार्गदर्शन:
स्कूल प्रमुख जसवीर सिंह ‘शायर’ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को स्कूल की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी और गांव व विद्यालय के इतिहास पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने डॉ. अंबेडकर के जीवन और उनके संघर्षों को याद करते हुए बच्चों को शिक्षा का महत्व समझाया।

मंच संचालन व सहयोग:
कार्यक्रम का मंच संचालन मैडम अमनदीप कौर ने प्रभावशाली ढंग से किया। कार्यक्रम में शामिल गणमान्य व्यक्तियों में शामिल रहे —
संतोष घारू, आनंद जख्खू, डॉ. देविंदर जख्खू, परमजीत सिंह भोड़ीपुर, गुरपाल सिंह हुसैनपुर, जसविंदर कौर (सरपंच, भोड़ीपुर), पवनदीप कौर (सरपंच, मूसेवाल), और कुलवंत कौर स.

समापन संदेश:
सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों की प्रतिभा की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। उन्होंने शिक्षकों और आयोजकों को धन्यवाद देते हुए ऐसे प्रयासों को निरंतर जारी रखने की अपील की।

कार्यक्रम ने न सिर्फ डॉ. अंबेडकर के विचारों को सजीव किया, बल्कि बच्चों को मंच प्रदान कर उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाया।