जिला चिकित्सालय को मिली दो नई एएलएस एम्बुलेंस, इमरजेंसी सेवाएं होंगी और बेहतर
📍 लखीमपुर खीरी |
जिलेवासियों के लिए राहतभरी खबर है। इमरजेंसी स्वास्थ सेवाओं को और अधिक मजबूत करते हुए जिला चिकित्सालय को दो नई एडवांस लाइफ सपोर्ट (ALS) एम्बुलेंस प्राप्त हुई हैं। शुक्रवार को सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता, एसीएमओ डॉ. धनीराम भार्गव एवं डॉ. प्रमोद वर्मा ने फीता काटकर इन एम्बुलेंसों को औपचारिक रूप से रवाना किया।
इस अवसर पर एएलएस जिला प्रभारी अनूप कुमार भी उपस्थित रहे।
गंभीर मरीजों के लिए बेहतर सुविधा
सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता ने बताया कि गंभीर स्थिति में मरीजों को उच्चस्तरीय चिकित्सालयों तक पहुंचाने में एएलएस एम्बुलेंस जीवन रक्षक साबित होती हैं। अब जिले में एएलएस एम्बुलेंसों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है। यह सुविधा पूरी तरह से नि:शुल्क है और इसका लाभ उठाने के लिए लोग 0522-6610222 पर कॉल कर सकते हैं।
जल्द आएंगी और एएलएस एम्बुलेंस
डॉ. गुप्ता ने यह भी बताया कि शासन द्वारा और एम्बुलेंस भेजे जाने की प्रक्रिया जारी है, जिससे स्वास्थ्य सुविधाएं और भी बेहतर होंगी।
गौरतलब है कि पूरे उत्तर प्रदेश में एएलएस एम्बुलेंस का संचालन मेड केयर 365 द्वारा किया जा रहा है, जो 2021 से लगातार गुणवत्तापूर्ण सेवाएं दे रहा है।
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क