झांसी: थाना समाधान दिवस में डीआईजी और एसएसपी ने सुनीं जन शिकायतें, दिए आवश्यक निर्देश
झांसी।
थाना समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी), झांसी ने थाना प्रेमनगर एवं थाना उल्दन में पहुंचकर जनसामान्य की समस्याएं सुनीं। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिकायतों का निस्तारण समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए।
थाना प्रेमनगर में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान कार्यालय, अभिलेख, मालखाना, थाना परिसर आदि का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, रिकॉर्ड संधारण, कर्मचारियों की उपस्थिति तथा जनसुविधाओं की स्थिति का विशेष ध्यान दिया गया। डीआईजी और एसएसपी ने बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
पुलिस अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि जनता की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ समाधान किया जाएगा और आमजन का पुलिस पर विश्वास और मजबूत किया जाएगा।

More Stories
विशेष पुनरीक्षण अभियान में तेजी, लखीमपुर खीरी में 3283 बूथों से मिले 18245 फॉर्म-6
लखीमपुर खीरी में 5100 शहरी गरीबों का पक्का घर सपना साकार, सीएम योगी ने 51 करोड़ की पहली किस्त की जारी
लखीमपुर के रजत लॉन में हिंदू सम्मेलन सम्पन्न, समरसता, संगठन और सामाजिक जिम्मेदारियों पर हुआ मंथन