April 18, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

आम से भरा ट्रक हाईवे पर पलटा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

Share करें

आम से भरा ट्रक हाईवे पर पलटा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

झांसी।
रक्सा क्षेत्र के डोंगरी चौकी के पास झांसी-ललितपुर हाईवे पर एक आम से भरा ट्रक अचानक पलट गया। यह ट्रक हैदराबाद से फरीदाबाद जा रहा था, जिसमें डेढ़ सौ रुपये प्रति किलो के आम लदे हुए थे।

जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक बंटू सिंह (28 वर्ष), निवासी तातपुर, आगरा, अपने चचेरे भाई सौरभ सिंह (25 वर्ष), निवासी बांके बिहारी के साथ सफर कर रहा था। जैसे ही उनका ट्रक डोंगरी पुलिस चौकी के आगे पहुंचा, तभी अचानक एक गाय सड़क पर आ गई। उसे बचाने के प्रयास में ट्रक डिवाइडर से चढ़ गया और पलट गया।

हादसे के बाद ट्रक में लदे आम सड़क पर बिखर गए, जिन्हें देखकर कुछ राहगीरों ने मौके का फायदा उठाते हुए आम उठाकर ले जाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत ट्रक की रखवाली में लग गई।

हादसे में चालक और उसका साथी दोनों को मामूली चोटें आई हैं।

रिपोर्टर – जगदीश पत्रकार