आम से भरा ट्रक हाईवे पर पलटा, पुलिस ने संभाला मोर्चा
झांसी।
रक्सा क्षेत्र के डोंगरी चौकी के पास झांसी-ललितपुर हाईवे पर एक आम से भरा ट्रक अचानक पलट गया। यह ट्रक हैदराबाद से फरीदाबाद जा रहा था, जिसमें डेढ़ सौ रुपये प्रति किलो के आम लदे हुए थे।
जानकारी के अनुसार, ट्रक चालक बंटू सिंह (28 वर्ष), निवासी तातपुर, आगरा, अपने चचेरे भाई सौरभ सिंह (25 वर्ष), निवासी बांके बिहारी के साथ सफर कर रहा था। जैसे ही उनका ट्रक डोंगरी पुलिस चौकी के आगे पहुंचा, तभी अचानक एक गाय सड़क पर आ गई। उसे बचाने के प्रयास में ट्रक डिवाइडर से चढ़ गया और पलट गया।
हादसे के बाद ट्रक में लदे आम सड़क पर बिखर गए, जिन्हें देखकर कुछ राहगीरों ने मौके का फायदा उठाते हुए आम उठाकर ले जाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत ट्रक की रखवाली में लग गई।
हादसे में चालक और उसका साथी दोनों को मामूली चोटें आई हैं।
रिपोर्टर – जगदीश पत्रकार
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क