July 31, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

ब्राह्मण समाज की बैठक सम्पन्न, परशुराम जयंती को भव्य बनाने की तैयारी शुरू

ब्राह्मण समाज की बैठक सम्पन्न, परशुराम जयंती को भव्य बनाने की तैयारी शुरू

झांसी (मऊरानीपुर): ब्राह्मण समाज मऊरानीपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक प्रसिद्ध संकटमोचन मंदिर परिसर स्थित महर्षि परशुराम सभागार में आयोजित की गई। बैठक में आगामी 30 अप्रैल को मनाई जाने वाली भगवान परशुराम जयंती को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

बैठक में निर्णय लिया गया कि जयंती के अवसर पर निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा की शुरुआत पुरानी मऊ स्थित बड़ी माता मंदिर से होगी, जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई धनुषधारी मंदिर परिसर, कुरैचा नाका में संपन्न होगी। शोभायात्रा को आकर्षक और गरिमामयी बनाने के लिए सभी वार्डों में जिम्मेदारियां वितरित की गईं।

बैठक में वक्ताओं ने समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त करने और ब्राह्मण समाज के सर्वांगीण विकास पर बल दिया।

इस अवसर पर अरविंद अडजरिया, लालजी तिवारी, सुभाष चौबे, आशु भारद्वाज, मनोज मिश्रा, संजय पुरोहित, राममनोहर तिवारी, विजय ज्योतिष, मयंक शर्मा, सूरज प्रसाद, शिवम नगाइच, राजीव दीक्षित समेत सैकड़ों की संख्या में समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।

Share करें