बी.पी.एस. पब्लिक स्कूल में अभिभावक संगोष्ठी और Td वैक्सीनेशन शिविर का सफल आयोजन
लखीमपुर खीरी, 28 अप्रैल 2025।
बी.पी.एस. पब्लिक स्कूल, मेला रोड, लखीमपुर में सोमवार को अभिभावक संगोष्ठी और संचारी रोगों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के निर्देशानुसार 10 और 16 वर्ष की आयु के विद्यार्थियों तथा आसपास के क्षेत्र के बच्चों को टेटनस और डिफ्थीरिया से बचाव हेतु Td वैक्सीन लगाई गई।
संगोष्ठी के दौरान विशेषज्ञों ने संचारी रोगों की रोकथाम और सावधानियों पर विस्तृत जानकारी दी तथा अभिभावकों को बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वस्थ जीवनशैली के महत्व को समझाना और समुदाय को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करना रहा।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती नीलम अवस्थी ने आयोजन को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है, और यही शिक्षा का असली उद्देश्य है।”
कार्यक्रम में अभिभावकों, छात्रों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रिपोर्टिंग – शत्रुजीत सिंह।
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क