सांसद कोटे से लोकसभा की पांचों विधानसभाओं में 119 हाई मास्ट लाइटें प्रस्तावित हैं व सर्वे का कार्य पूरा होकर जिलाधिकारी कार्यालय सीतापुर व खीरी में लंबित हैं जल्द ही कार्य पूर्ण हो जाएगा,
अब तक जनहित में लगभग तीन सौ पचास से अधिक पत्र लिखे गए ,और सरकारी नलकूपों के प्रस्ताव भी किए गए जो कि सरकारी बजट की उपलब्धता पर पूर्ण होंगे,
इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र कस्ता में
➡️एक सरकारी नलकूप का कार्य चल रहा है व सांसद निधि से लगभग 1.75 करोड़ की पंद्रह सी.सी. रोड प्रस्तावित हैं,व P.W.D से दो सड़के स्वीकृत करायी और मितौली बाजार में पांच सोलर लाइटें सामुदायिक पथ प्रकाश व्यवस्था के तहत लग गई है, मढ़िया घाट पर पुल स्वीकृत कराया जिसका निर्माण शीघ्र प्रारम्भ होगा
विधानसभा क्षेत्र मोहम्मदी में
➡️P.W.D से चार सड़के स्वीकृत करायी व पतवन बाजार में पांच सोलर लाइटें सामुदायिक पथ प्रकाश व्यवस्था के तहत लग गई व बीते दिनों क्षेत्र में टाइगर से हुए हमले में किसान की दुःखद मृत्यु पर घटना स्थल पर तत्काल पहुँच कर अधिकारियों को ट्रैकुलाइजेशन का निर्देश दिया फलस्वरूप अगले दिन टाइगर पकड़ा गया.
विधानसभा क्षेत्र धौरहरा में
➡️P.W.D द्वारा तीन सड़कों की स्वीकृति करायी,
विधानसभा क्षेत्र हरगांव में
➡️P.W.D से सड़को की स्वीकृति कराई व लालपुर बाजार में पांच सोलर लाइटें सामुदायिक पथ प्रकाश व्यवस्था के तहत लग गई है ,तंबौर गांजर स्कूल तिराहे से गुनियाखुर्द चटेला तक की सड़क के चौड़ीकरण की स्वीकृति PWD से कराई जिसकी लागत 13.64 करोड़ है.
विधानसभा क्षेत्र महोली में
➡️PWD द्वारा 4 सड़के स्वीकृत कराई व तथा जिला पंचायत से ₹70 लाख की लागत से एक नाला, एक सीसी रोड, खड़ंजा व पुलिया निर्माण कार्यों की स्वीकृति कराई,कुसैला बाजार में पाँच सोलर लाइटें सामुदायिक पथ प्रकाश व्यवस्था के तहत लगाई गईं
इसके अलावा भारत सरकार द्वारा पूरे लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक विकास खंड में दिव्यांगजनों व वरिष्ठ नागरिकों को सहायक यंत्र एवं उपकरणों के निःशुल्क वितरण हेतु परीक्षण शिविर दिसम्बर माह में कराए जाने की स्वीकृत मिल चुकी है.
More Stories
तिलौसा ग्राम पंचायत में हैंड पाइप रिबोर के नाम पर भ्रष्टाचार का खुलासा
ग्राम निधि/मनरेगा में घोटाला जांच पर उठे सवाल, शिकायतकर्ताओं को मिली धमकी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न