लखीमपुर-खीरी
शासन की पहल पर आज तहसील दिवस में “मिशन शक्ति फेज 05” के तहत नारी सम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तहसील सदर व पुलिस सर्किल सदर में अलग अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाली ख्याति प्राप्त पांच महिलाओं को एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह व सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने किया सम्मानित । सम्मान पाकर महिलाओं के चेहरों पर दिखी खुशी। महिलाओं ने शासन की इस पहल की सराहना करते हुए अफसरों को दिया धन्यवाद।।
इन पांच महिलाओं को मिला सम्मान
1.डा0 सुप्रिया मिश्रा नि0मो0 राजाजी पुरम थाना कोतवाली सदर जिला खीरी।
2. संगीता गुप्ता मो0 ओयल थाना व जिला खीरी।
3. सुनीता गौतम पुत्री छोटेलाल गौतम नि0 कैमहरा थाना फरधान जिला खीरी।
4. रीना देवी पत्नी संजय कुमार नि0 नरदवल थाना फरधान जिला खीरी।
5. विनीता सिंह पत्नी शरद सिंह नि0 नरदवल थाना फरधान जिला खीरी।
More Stories
तिलौसा ग्राम पंचायत में हैंड पाइप रिबोर के नाम पर भ्रष्टाचार का खुलासा
ग्राम निधि/मनरेगा में घोटाला जांच पर उठे सवाल, शिकायतकर्ताओं को मिली धमकी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न