March 23, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

शासन की पहल पर आज तहसील दिवस में पांच महिलाओं को मिला सम्मान

Share करें

लखीमपुर-खीरी
शासन की पहल पर आज तहसील दिवस में “मिशन शक्ति फेज 05” के तहत नारी सम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तहसील सदर व पुलिस सर्किल सदर में अलग अलग थाना क्षेत्रों में रहने वाली ख्याति प्राप्त पांच महिलाओं को एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह व सीओ सिटी रमेश कुमार तिवारी ने किया सम्मानित । सम्मान पाकर महिलाओं के चेहरों पर दिखी खुशी। महिलाओं ने शासन की इस पहल की सराहना करते हुए अफसरों को दिया धन्यवाद।।

 

इन पांच महिलाओं को मिला सम्मान

1.डा0 सुप्रिया मिश्रा नि0मो0 राजाजी पुरम थाना कोतवाली सदर जिला खीरी।
2. संगीता गुप्ता मो0 ओयल थाना व जिला खीरी।
3. सुनीता गौतम पुत्री छोटेलाल गौतम नि0 कैमहरा थाना फरधान जिला खीरी।
4. रीना देवी पत्नी संजय कुमार नि0 नरदवल थाना फरधान जिला खीरी।
5. विनीता सिंह पत्नी शरद सिंह नि0 नरदवल थाना फरधान जिला खीरी।