बांदा: अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार — सात बाइक, अवैध हथियार बरामद
अवधेश शिवहरे
आज तक लाइव 24
ब्यूरो चीफबांदा
बांदा, 30 जून। जिले में सक्रिय अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का सोमवार को पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से सात चोरी की मोटरसाइकिलें, तीन अवैध तमंचे और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। गिरोह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में बाइक चोरी कर उन्हें बेचने की फिराक में था।
थाना अतर्रा पुलिस को 29 जून की रात गश्त व चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक चोरी की बाइकों के साथ अतर्रा तहसील के पास मौजूद हैं। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दो युवकों को रंगे हाथों दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से अवैध तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में दोनों ने मोटरसाइकिल चोरी की बात कबूलते हुए बताया कि अन्य चोरी की बाइक पास की झाड़ियों में छिपाई गई हैं।
अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने कुल पांच बाइक बरामद कीं, जिन्हें नरैनी रोड, भरतकूप, कालूकुआं बस स्टैंड, बांदा रेलवे स्टेशन और मध्य प्रदेश से चुराया गया था। गिरफ्तार आरोपियों में महंत लाल वर्मा (निवासी हस्तम, थाना बिसंडा) और रामजीत प्रजापति उर्फ गरीबी (निवासी अत्रीनगर, थाना अतर्रा) शामिल हैं।
इसी तरह, कोतवाली नगर पुलिस ने भी एक सूचना के आधार पर पहाड़ी बाबा मंदिर के पास से तीन बाइक चोरों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान इनके पास से दो चोरी की बाइक, एक अवैध तमंचा और कारतूस मिले। पूछताछ में उन्होंने बताया कि स्प्लेंडर बाइक कालूकुआं मंडी के पास से और अपाचे बाइक इंद्रानगर की काशीराम कॉलोनी से चोरी की गई थी। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अरशद (निवासी खुटला), विनय रैकवार (निवासी इंद्रानगर काशीराम कॉलोनी) और सरफराज (निवासी खुटला) के रूप में हुई है।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने इस सफलता के लिए दोनों पुलिस टीमों की सराहना की और कहा कि जनपद में अपराध पर नियंत्रण के लिए विशेष अभियान लगातार जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि ऐसे आपराधिक गिरोहों के खिलाफ कठोर कार्रवाई आगे भी की जाती रहेगी।
More Stories
श्यामा प्रसाद मुखर्जी शहादत दिवस पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन, विधायक ने किया वृक्षारोपण
बिजली उपभोक्ताओं की पीड़ा: कब तक मौसम का बहाना और अंधेरे का सिलसिला?
ग्राम सभा पिपरगंवा का सफाई कर्मी आठ महीने से लापता, ग्राम प्रधान आशा देवी ने जताई चिंता