October 23, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा के लिए मैदान में प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ — धरना-प्रदर्शन की तैयारी तेज

पत्रकारों के सम्मान और सुरक्षा के लिए मैदान में प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ — धरना-प्रदर्शन की तैयारी तेज

बैतूल।
पत्रकारों के सम्मान और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ बैतूल अब मैदान में उतरने को तैयार है। शुक्रवार को जिला कार्यालय में आयोजित संघ की जिला बैठक में यह स्पष्ट कर दिया गया कि प्रस्तावित एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि पत्रकारिता की गरिमा और सुरक्षा की लड़ाई होगा।

बैठक में जिले के पत्रकारों के सामने बढ़ती चुनौतियों, पेशेवर नियमों की अनदेखी, कार्यस्थल पर सुरक्षा की कमी और सरकारी मान्यता प्रक्रिया में आ रही अनियमितताओं पर गंभीर मंथन किया गया। संघ ने निर्णय लिया कि जिलेभर के पत्रकारों को एकजुट कर इस आंदोलन को ऐतिहासिक रूप दिया जाएगा।

जिला अध्यक्ष ने रखी स्पष्ट चेतावनी
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। उसकी आवाज़ को दबाना या उसके अधिकारों का हनन करना सीधे-सीधे भारतीय संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (a) — अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता — का उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून (म.प्र. जर्नलिस्ट प्रोटेक्शन एक्ट 2017) में स्पष्ट प्रावधान है कि किसी पत्रकार के कार्य में बाधा डालना, धमकाना या हमला करना दंडनीय अपराध है, लेकिन दुर्भाग्य से इन कानूनों का पालन जमीनी स्तर पर नहीं हो रहा।

राकेश सिंह ने चेतावनी दी,

“यदि प्रशासन और शासन ने इन कानूनी प्रावधानों का सख्ती से पालन नहीं कराया, तो संघ बड़े पैमाने पर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा।”

ग्वालियर पत्रकार महापंचायत की समीक्षा
बैठक में 28 जुलाई को ग्वालियर में आयोजित पत्रकार महापंचायत की समीक्षा भी की गई। महापंचायत में उठाए गए मुद्दों — पत्रकारों की सुरक्षा, सुविधाओं की उपलब्धता, सरकारी मान्यता की पारदर्शी प्रक्रिया और कार्यस्थल पर गरिमा — को जिले के स्तर पर लागू करने के लिए ठोस कार्ययोजना तैयार करने पर सहमति बनी।

संघ का मानना है कि केवल प्रेस कार्ड या मान्यता पत्र देना ही पर्याप्त नहीं है। पत्रकारों को फील्ड में रिपोर्टिंग करते समय पुलिस और प्रशासनिक सुरक्षा उपलब्ध कराना भी उतना ही जरूरी है। इससे न केवल पत्रकारों की कार्यक्षमता बढ़ेगी, बल्कि उन्हें बिना डर और दबाव के सच्चाई जनता तक पहुंचाने का अवसर मिलेगा।

शहीद सरदार भगत सिंह सम्मान-2025 से सम्मानित
बैठक के दौरान ग्वालियर महापंचायत में भाग लेने वाले पत्रकारों को शहीद सरदार भगत सिंह सम्मान–2025 के प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन पत्रकारों के योगदान को मान्यता देने के लिए दिया गया, जिन्होंने न केवल पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य किया, बल्कि पत्रकारों के अधिकारों की लड़ाई में भी सक्रिय भूमिका निभाई।

बैठक में मौजूद पदाधिकारी और संकल्प
इस अवसर पर जिला कार्यकारी अध्यक्ष विनोद जगताप, जिला महामंत्री कमलाकर तायवाड़े, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवीनाथ लोखंडे, जिला सचिव रामराव देशमुख, संगठन महामंत्री मनोहर अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष संदीप वाईकर, जिला मंत्री मनोज तायवाड़े, जिला प्रचारक सुनिल सोनारे, आठनेर ब्लॉक अध्यक्ष विशाल पिपरोले, अनिल परते, अंकित इरपाचे, सागर उइके, राहुल चौधरी और गब्बर सिंह मौजूद रहे।

सभी पदाधिकारियों ने एक स्वर में कहा कि यह आंदोलन केवल एक धरना नहीं, बल्कि पत्रकारिता के अस्तित्व और गरिमा की रक्षा का संघर्ष है। उन्होंने जिले के सभी पत्रकारों से अपील की कि वे अपने पेशे और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए एकजुट हों, ताकि शासन और प्रशासन को यह स्पष्ट संदेश मिल सके कि पत्रकारों की सुरक्षा और नियमों का पालन कोई उपकार नहीं, बल्कि उनका कानूनी दायित्व है।

अंतिम संदेश — एकजुटता ही ताकत
बैठक का समापन इस आह्वान के साथ हुआ कि जब तक पत्रकार सुरक्षित नहीं होंगे, तब तक लोकतंत्र की आवाज़ भी सुरक्षित नहीं रह सकती। संघ ने साफ किया कि धरना-प्रदर्शन का उद्देश्य केवल विरोध जताना नहीं, बल्कि शासन और प्रशासन को मजबूर करना है कि वे कानून के तहत अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करें।

बैतूल जिला ब्यूरो — देवीनाथ लोखंडे की रिपोर्ट

Share करें