March 23, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी !

Share करें

नई दिल्ली : कांग्रेस राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की तैयारी में है. इसको लेकर पूरा विपक्ष एकजुट होता दिख रहा है. बताया जाता है कि इस अविश्वास प्रस्ताव का टीएमसी से लेकर समाजवादी पार्टी ने भी समर्थन किया है.मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस संबंध में अभी तक 50 से अधिक सांसदों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं. हालांकि इंडिया ब्लॉक की सभी पार्टियों ने इस प्रस्ताव को लेकर सहमति जताई है और शीघ्र ही अविश्वास प्रस्ताव को राज्यसभा में पेश किया जा सकता है.


संसद के शीतकालीन सत्र के दोनों ही सदनों की कार्यवाही सुचारू रूप से नहीं चल रही है. वहीं विपक्ष के सांसदों द्वारा बार-बार सभापति पर पक्षपात किए जाने का आरोप लगाया जाता रहा है. यही वजह है कि विपक्षी पार्टियां संविधान के अनुच्छेद 67 (बी) के तहत अविश्वास प्रस्ताव पेश करेंगी.


जॉर्ज सोरोस के मसले पर राज्यसभा में हंगामा
बता दें कि राज्यसभा में जॉर्ज सोरोस के साथ कांग्रेस के संबंध को लेकर हंगामा हुआ. वहीं भाजपा ने भी सदन में बार-बार सोरोज के साथ कांग्रेस के कथित संबंधों को लेकर घेरने की कोशिश की. इसी दौरान विपक्षी नेताओं ने सदन की कार्यवाही को लेकर सवाल उठाए. इसी हंगामे से दुखी होकर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ यहां तक कह दिया कि इससे उनके दिल को चोट लगती है.