December 13, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

जालंधर देहाती पुलिस का शक्ति-प्रदर्शन: चुनाव से पहले चार सब-डिवीज़नों में भारी फ़ोर्स के साथ फ्लैग मार्च

जालंधर देहाती पुलिस का शक्ति-प्रदर्शन: चुनाव से पहले चार सब-डिवीज़नों में भारी फ़ोर्स के साथ फ्लैग मार्च

जालंधर, 12 दिसंबर 2025 — आगामी ब्लॉक समिति और ज़िला परिषद चुनावों को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भय-मुक्त बनाने के उद्देश्य से जालंधर देहाती पुलिस ने नकोदर, शाहकोट, फिल्लौर और आदमपुर के चारों सब-डिवीज़नों में भारी पुलिस बल के साथ व्यापक फ्लैग मार्च निकाला।

सीनियर सुपरिंटेंडेंट ऑफ़ पुलिस सरदार हरविंदर सिंह विरक के स्पष्ट निर्देशों और एसपी (इन्वेस्टिगेशन) सरबजीत राय की निगरानी में नकोदर क्षेत्र में डीएसपी उकांर सिंह बराड़ के नेतृत्व में इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह (नूरमहिल), सब-इंस्पेक्टर हरमिंदर सिंह संधू (सिटी नकोदर) और सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह (सदर नकोदर) की टीमों ने सभी गांवों में फ्लैग मार्च किया। वहीं शाहकोट, फिल्लौर और आदमपुर में क्रमशः डीएसपी सुखपाल सिंह, डीएसपी भारत मसीह लद्धड़ और डीएसपी राजीव कुमार ने अपने-अपने क्षेत्रों में पुलिस बल के साथ मार्च कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को निडर होकर मतदान के लिए प्रेरित करना और शांति व्यवस्था बनाए रखने में जन-सहयोग सुनिश्चित करना रहा। इस दौरान असामाजिक व अनैतिक तत्वों को सख़्त कानूनी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।

जालंधर देहाती पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की शिकायत या संदिग्ध गतिविधि की जानकारी हेल्पलाइन 112 पर तुरंत दें। पुलिस प्रशासन लोगों की सुरक्षा, शांति और विश्वास बनाए रखने के लिए पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।

ब्यूरो चीफ: परमजीत कौर (पंजाब)

Share करें