December 23, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

पीलीभीत पब्लिक स्कूल में सजी विज्ञान प्रतिभा की प्रदर्शनी, नन्हे वैज्ञानिकों ने दिखाया भविष्य का सपना

पीलीभीत।
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत स्थित पीलीभीत पब्लिक स्कूल में विज्ञान एवं साइंस से संबंधित एक भव्य और आकर्षक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में स्कूल के छोटे-छोटे मासूम बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा, कल्पनाशक्ति व वैज्ञानिक सोच का शानदार प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा तरह-तरह के छोटे और बड़े साइंस प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए गए। किसी ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित मॉडल बनाया तो किसी ने आधुनिक तकनीक, ऊर्जा संरक्षण, जल संरक्षण, स्मार्ट सिटी और भविष्य की वैज्ञानिक अवधारणाओं को अपने प्रोजेक्ट के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। बच्चों की रचनात्मकता और वैज्ञानिक समझ देखकर उपस्थित अतिथिगण और अभिभावक काफी प्रभावित नजर आए।

कई बच्चों ने ऐसे प्रोजेक्ट तैयार किए जो आने वाले समय में देश के विकास और भविष्य की दिशा तय करने में अहम भूमिका निभा सकते हैं। बच्चों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने प्रोजेक्ट की जानकारी दी और यह साबित कर दिया कि यदि सही मार्गदर्शन मिले तो नन्हे वैज्ञानिक भी बड़े-बड़े आविष्कार कर सकते हैं।

कार्यक्रम में बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए कई सम्मानित मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि आज के ये बच्चे ही कल देश का भविष्य हैं। उन्होंने बच्चों को मेहनत, लगन और अनुशासन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और कहा कि विज्ञान के क्षेत्र में निरंतर प्रयास से बच्चे देश का नाम रोशन कर सकते हैं।

इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक श्री रियाजुद्दीन खान साहब, लक्ष्मीकांत शर्मा जी, श्री अमित जी, श्रीमती सभा कमल जी एवं डॉ. मोहम्मद इदरीश विशेष रूप से मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने बच्चों के प्रयासों की खुले दिल से प्रशंसा की और ऐसे आयोजनों को बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी बताया।

स्कूल प्रबंधन की ओर से बच्चों को प्रमाण पत्र एवं प्रशंसा देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में वैज्ञानिक सोच, नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा देना रहा, जिसमें स्कूल पूरी तरह सफल नजर आया।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल प्रशासन ने सभी अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों और बच्चों का आभार व्यक्त किया। यह विज्ञान प्रदर्शनी न केवल बच्चों के लिए सीखने का मंच बनी, बल्कि समाज को यह संदेश भी दिया कि यदि बच्चों को सही अवसर और प्रोत्साहन मिले तो वे असंभव को भी संभव बना सकते हैं।

Share करें