भाकियू चढूनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर पूरे प्रदेश में किसानों की समस्याओं को लेकर दिए गए ज्ञापन
जनपद लखीमपुर खीरी के भाकियू चढूनी के जिलाध्यक्ष बलकार सिंह के नेतृत्व में प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को संबोधित किसानों की समस्याओं से संबंधित सात सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी खीरी के माध्यम से सौंपा अतिरिक्त S D M रत्नाकर मिश्रा जी को दिया गया जिसमें किसानों के गन्ने का 14 दिनों में भुगतान एवं 450 रुपए गन्ना मूल्य, एमएसपी पर फसल खरीद गारंटी व मुरादाबाद की तहसील ठाकुरद्वारा के ग्राम बथुआ खेड़ा अलीगंज की किसानों की जमीनें नेपा पेपरमिल को अधिग्रहीत कर दी गई थी उन्हें वापस कराने एवं बिजली का निजीकरण का विरोध करते हुए गौतमबुद्ध नगर में आंदोलनरत जेल भेजे गए किसानों को तत्काल रिहा करने, छुट्टा पशुओं का समाधान करने एवं गन्ना किसानों के साथ चीनी मिलो द्वारा हो रही घटतौली की जांच कराकर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर कराने की मांग शामिल है जिलाध्यक्ष बलकार सिंह ने क्षेत्र के तमाम किसानों के साथ जाकर ज्ञापन देकर समाधान न होने पर प्रशासन को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी इस मौके पर संगठन के बलकार सिंह जिला अध्यक्ष, रेशम सिंह जिला महासचिव, सुखदेव सिंह जिला उपाध्यक्ष, गुरप्रीत सिंह जिला प्रभारी, सुखदेव सिंह प्रदेश अध्यक्ष खिंडा, तलविंदर सिंह मूवी मंडल अध्यक्ष युवा, निशान सिंह फौजी, मोहम्मद ब्लॉक अध्यक्ष बांकेगंज, अतीक अहमद, धीरज कुमार यादव, अजीत सिंह, मनजीत यादव, गुरविंदर सिंह, अंग्रेज सिंह, मंत्री, दिलदीप सिंह,हरपाल सिंह,तमाम पदाधिकारी व सैकड़ों किसान मौजूद रहे।
AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/
Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r
More Stories
पीलीभीत जिला न्यायालय परिसर में अधिवक्ता पर जानलेवा हमला
डीएम की तत्परता बनी जरूरतमंद परिवार की ढाल — औरंगाबाद में छोटे राठौर के घर पहुंची राहत, बच्चों के चेहरों पर लौटी मुस्कान
बदौसा में व्यापारियों संग जुड़ा उद्योग व्यापार मंडल का बड़ा अभियान