लखीमपुर खीरी। रोटरी क्लब लखीमपुर खीरी की वार्षिक सामान्य सभा ग्राम चिमनी स्थित रोटरी सामुदायिक केंद्र पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ रोटरी सदस्य रो. सत्यव्रत निगम ने की, जो इस चुनाव में निर्वाचन अधिकारी की भूमिका निभा रहे थे।
सभा के दौरान सर्वसम्मति से सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। रो. प्रीति सिंह को आगामी सत्र के लिए क्लब का अध्यक्ष चुना गया, जबकि रो. अरुणा अग्रवाल को सचिव और रो. पूनम आगा को कोषाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। इसके साथ ही रो. संदीप गुप्ता को उपाध्यक्ष, रो. अमिताभ निगम को अध्यक्ष निर्वाचित (सत्र 2026-27), रो. सुरेश अग्रवाल को सहसचिव नियुक्त किया गया। इसके अलावा रो. सीमा साहनी, रो. कुंवर शैलेंद्र सिंह, रो. अमित गुप्ता, रो. डॉ. राजेश गर्ग एवं रो. डॉ. कृतिका वाजपेई को क्लब का डायरेक्टर चुना गया।
चुनाव प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया और उन्हें बधाई दी गई। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने नई टीम को शुभकामनाएँ दीं और उम्मीद जताई कि उनके नेतृत्व में रोटरी क्लब नए आयाम स्थापित करेगा।
इस अवसर पर नव-निर्वाचित अध्यक्ष रो. प्रीति सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और कहा, “मैं इस सम्मान के लिए सभी का धन्यवाद करती हूँ और आश्वस्त करती हूँ कि क्लब की पूरी टीम मिलकर समाज सेवा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित करेगी। हम रोटरी क्लब की गरिमा को बनाए रखते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और अन्य सामाजिक क्षेत्रों में प्रभावी कार्य करेंगे।”
कार्यक्रम में क्लब के वरिष्ठ सदस्य एवं सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभा का समापन रोटरी क्लब के उद्देश्यों और आगामी योजनाओं पर चर्चा के साथ किया गया
More Stories
तिलौसा ग्राम पंचायत में हैंड पाइप रिबोर के नाम पर भ्रष्टाचार का खुलासा
ग्राम निधि/मनरेगा में घोटाला जांच पर उठे सवाल, शिकायतकर्ताओं को मिली धमकी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न