महाकुंभ नगर प्रयागराज/लखीमपुर।
सन्त ज्ञानेश्वर स्वामी सदानन्द जी परमहंस द्वारा संस्थापित संस्था सदानन्द तत्त्वज्ञान परिषद् के तत्त्वावधान में महाकुंभ मेला हरिश्चंद्र चौराहा स्थित शिविर में सत्संग सुनाते हुए महात्मा मोहन दास ने कहा, जिस शरीर विशेष का सब कुछ भगवान ही हो अर्थात् जिसके भीतर-बाहर, नीचे-ऊपर और पीछे-आगे परमेश्वर ही हो, ऐसे उस अन्तिम सत्य के साथ रहन-सहन वाले को ही सन्त कहते हैं और चूँकि सृष्टि के समस्त समृद्धियों की मालकिन लक्ष्मी घूमफिर कर परमेश्वर की पास ही अन्त में आकर ठहरती है, इसलिये ऐसे सन्त के पीछे-पीछे अपने ही मर्यादा के लिये सारी समृद्धियाँ सहजतापूर्वक बनी रहती है।
महात्मा जी ने कहा सच्चा सन्त कभी अपने शिष्य, सेवक एवं अनुयायी को घर-परिवार एवं विषय भोग की छुट नहीं दे सकता , जो सच्चा सन्त होता है वह अपने शिष्यों को घर परिवार रुपी बन्धन से निकाल कर उसको परमात्मा से जोड़ता है। यही मनुष्य जीवन का चरम व परम लक्ष्य है ।

More Stories
विशेष पुनरीक्षण अभियान में तेजी, लखीमपुर खीरी में 3283 बूथों से मिले 18245 फॉर्म-6
लखीमपुर खीरी में 5100 शहरी गरीबों का पक्का घर सपना साकार, सीएम योगी ने 51 करोड़ की पहली किस्त की जारी
लखीमपुर के रजत लॉन में हिंदू सम्मेलन सम्पन्न, समरसता, संगठन और सामाजिक जिम्मेदारियों पर हुआ मंथन