July 2, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

भार्ती मरीज के पास फटा हुआ कम्बल देख नाराज हुए सीएमएस, लगाई फटकार

भार्ती मरीज के पास फटा हुआ कम्बल देख नाराज हुए सीएमएस, लगाई फटकार

लखीमपुर खीरी। भर्ती मरीज के पास फटा हुआ कम्बल देख कर सीएमएस डॉ आरके कोली भड़क उठे। उन्होंने तैनात स्टाफ को फटकार लगाते हुए कम्बल को तत्काल बदलने के निर्देश दिए, कहा कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति होने पर संबंधित स्टाफ पर कार्रवाई की जाएगी।
गुरुवार को अपने नियमित भ्रमण के दौरान सीएमएस डॉ आरके कोली मेडिकल वार्ड में पहुंचे, यहां पर मरीज से मिलते समय और उनका हाल-चाल लेते समय एक मरीज का कम्बल उन्हें फटा हुआ दिखा। इस पर उन्होंने वहां तैनात स्टाफ नर्स और वार्ड बॉय से इस संबंध में पूंछा तो वह लोग सटीक जवाब नहीं दे पाए। इस पर उन्होंने तल्ख लहजे में कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में शासन का निर्देश है कि सभी मरीजों को बेहतर सेवाएं दी जाए, इसीलिए चिकित्सालय में ब्लोअर, हीटर और अतिरिक्त कंबल की व्यवस्था पहले से की गई है। इसके बावजूद भर्ती मरीज को फटा हुआ कम्बल कैसे दिया गया। उन्होंने गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति होने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने तत्काल अपने ही सामने मरीज को नया कम्बल दिलाया और उसके बाद उन्होंने प्रत्येक वार्ड में जाकर स्वयं यह देखा कि किसी मरीज का कम्बल फटा हुआ तो नहीं है। किसी अन्य वार्ड में ऐसा नहीं मिला। भ्रमण के दौरान उनके साथ मैट्रन रजनी मसीह, काउंसलर देवनंदन श्रीवास्तव, सुपरवाइजर अखिलेश श्रीवास्तव, निलेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Share करें