
मिशन मैदान: खंभारखेड़ा पहुंचे सीडीओ, देखा निर्माणाधीन आदर्श खेल मैदान, दिए निर्देश
प्ले ग्राउंड निर्माण में खेल मानकों और गुणवत्ता पर सीडीओ का फोकस
लखीमपुर खीरी 23 जनवरी। जिले में “मिशन मैदान” के तहत बनाए जा रहे खेल मैदानो में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को सीडीओ अभिषेक कुमार ने परिषदीय विद्यालय खंभारखेड़ा में निर्माणाधीन आदर्श खेल मैदान का निरीक्षण किया, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सीडीओ अभिषेक कुमार ने आदर्श खेल मैदान की बारीकियों को रेखांकित किया। निर्देश दिए की विभिन्न खेलों के लिए बनाए जा रहे खेल मैदाने में सभी मानकों का ध्यान रखा जाए। उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट निर्माण के संबंध में जरूरी दिशा निर्देश दिए। खेल मैदान की दीवारों पर खेल गतिविधियों से संबंधित वॉल राइटिंग एवं पेंटिंग कराने को भी कहा। उन्होंने कहा कि खेल मैदान में बच्चों को खेलने के लिए लगाए जाने वाले झूलों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
एस्ट्रो, साइंस लैब में नौनिहालों की प्रतिभा देख सीडीओ ने की सराहना
निरीक्षण के दौरान सीडीओ अभिषेक कुमार ने परिषदीय विद्यालय खंभारखेड़ा में एस्ट्रो लैब और साइंस लैब का भी निरीक्षण किया। जहां नौनिहालों से कई प्रश्न किया। नौनिहालों की प्रतिभा देख सीडीओ ने सराहना की।

More Stories
शाहकोट पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो शातिर आरोपी गिरफ्तार
जालंधर देहाती पुलिस का शक्ति-प्रदर्शन: चुनाव से पहले चार सब-डिवीज़नों में भारी फ़ोर्स के साथ फ्लैग मार्च
एड्स दिवस पर तखतपुर में भव्य जागरूकता कार्यक्रम, बड़ी संख्या में ग्रामीण हुए शामिल