March 19, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

सीडीओ अभिषेक कुमार ने सीएसआर से चार विद्यालयों को दी आरो प्लांट की सौगात

Share करें

सीडीओ अभिषेक कुमार ने सीएसआर से चार विद्यालयों को दी आरो प्लांट की सौगात

नौनिहाल पियेंगे शुद्ध पेयजल, दांतों के पीलेपन से मिलेगा छुटकारा

सीडीओ बोले, इन क्षेत्रों में प्राथमिकता पर पूरा कराए जल जीवन मिशन का काम

लखीमपुर खीरी 23 जनवरी। तहसील सदर ब्लॉक फूलबेहड़ क्षेत्र अंतर्गत शारदा नदी बंधे के किनारे बसे गांवो में संचालित चार परिषदीय विद्यालयों (बेड़हा सूतिया, जंगल नंबर 11, गूम, पिपरा गूम) को गुरुवार को मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने सीएसआर से एक-एक आरओ प्लांट की सौगात दी।

गुरुवार को सीडीओ अभिषेक कुमार ने इस क्षेत्र के चिन्हित 09 विद्यालयों के सापेक्ष प्रथम चरण में चिन्हित चार विद्यालयों को प्रधानाध्यापकों को विद्यालय प्रयोग के लिए एक-एक आरो प्लांट प्रदान किए, ताकि वहां अध्यनरत नौनिहाल शुद्ध पेयजल पी सके और दांतों के पीलेपन से छुटकारा मिल सके। सीडीओ ने संकेत दिए कि जल्द ही अन्य पांच विद्यालयों को भी सीएसआर से आरओ प्लांट उपलब्ध कराए जाएंगे।

बताते चले कि हाल ही में सीडीओ अभिषेक कुमार ने जंगल नंबर 11 में संचालित परिषदीय विद्यालय के निरीक्षण के दौरान पाया कि वहां के बच्चों के दांत पीले हैं। इस पर उन्होंने जल निगम से पेयजल की जांच कराई। जांच के दौरान फ्लोराइड की मात्रा अधिक पाई गई। बच्चों को इस समस्या से तत्काल निजात दिलाने के उद्देश्य से इस क्षेत्र के चिन्हित सभी नौ विद्यालयों में प्रथम चरण में सीएसआर से चार आरओ प्लांट विद्यालय को सौंपे।

सीडीओ अभिषेक कुमार ने अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रा) योगेंद्र कुमार नीरज को निर्देशित किया कि इन चिन्हित गांव में जल जीवन मिशन के तहत परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर समय बढ़ता और गुणवत्ता के साथ पूर्ण करते हुए इस समस्या का निदान करते हुए शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराए।

सीडीओ के पंचायत भवन में पंजिकाएं मिली अधूरी, सचिव का स्पष्टीकरण तलब
सीडीओ अभिषेक कुमार ने जंगल नंबर 11 में पंचायत भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जन्म मृत्यु पंजिका और शिकायत रजिस्टर न बनाने और मेंटेन करने पर सीडीओ ने गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए ग्राम सचिव गायत्री राना का स्पष्टीकरण तलब किया। निर्देश दिए कि सभी ग्राम पंचायत में उनके निर्देश के अनुसार जन्म मृत्यु पंजिका और शिकायत पंजिका को दुरुस्त रखा जाए।