खीरी में हुआ यूपी दिवस का भव्य आगाज, MLC अनूप गुप्ता ने विधायक संग किया शुभारंभ
राज्य स्तरीय कार्यक्रम की हुई लाइव स्ट्रीमिंग, सीएम के उद्बोधन पर बजी तालियां
देश की प्रगति में यूपी का अहम योगदान, प्रदेश ने लिखी प्रगति की एक नई गाथा : अनूप गुप्ता
डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में निरंतर समृद्धि की ओर बढ़ रहा यूपी : एमएलसी
लखीमपुर खीरी 24 जनवरी। जिला प्रशासन के तत्वावधान में शुक्रवार को राजकीय आईटीआई के ओपन ऑडिटोरियम में यूपी दिवस का भव्य आगाज हुआ, जहां एक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी का मनमोहा, वही सरकारी योजनाओं के संगम ने लाभार्थियों को कई सौगातें दी। कार्यक्रम का सफल आयोजन डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के नेतृत्व में सीडीओ अभिषेक कुमार व उनकी पूरी टीम पीडी एसएन चौरसिया, बीएसए प्रवीण तिवारी, डीपीआरओ विशाल सिंह आदि अफसरों ने किया।
शुक्रवार को मुख्य अतिथि सदस्य, विधान परिषद अनूप गुप्ता ने विधायक योगेश वर्मा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार के साथ फीता काटकर, भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण, दीप जलाकर यूपी दिवस का विधिवत शुभारंभ किया। जीजीआईसी की बालिका ने मां सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक लंबी श्रंखला हुई। कार्यक्रम में सर्वप्रथम राजधानी लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग हुई, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन को सुनकर पूरा ऑडिटोरियम तालियो की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
मुख्य अतिथि एमएलसी अनूप गुप्ता ने कहा कि यूपी देश की प्रगति में अहम योगदान देने के साथ निरंतर समृद्धि की ओर बढ़ रहा। उन्होंने सभी जनपदवासियों को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी। उप्र आज भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का केंद्र बिंदु बन रहा है। प्रदेश दुनिया में विशेष स्थान बना रहा है। यूपी के गौरवशाली इतिहास, समृद्ध आध्यात्मिक विरासत और स्थापत्य चमत्कारों ने राज्य को भारत के जीवंत मानचित्र पर गौरव का एक अनूठा स्थान दिया है। उप्र अन्य प्रदेशों के लिए प्रेरणा स्रोत बनकर उभरा है। जहां सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुखमय और सुरक्षित वातावरण सृजित किया है। संभावनाओं का प्रदेश उप्र आज देश की दशा दिशा को तय करता है। गौरव की बात है कि हम यूपी के नागरिक हैं।
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने न केवल सभी की जरूरतें पूरी की बल्कि जीवन जीने की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई। सड़क, आवास, बिजली,पानी, गैस का उचित प्रबंधन किया। आज समृद्धता के क्षेत्र में यूपी का अलग स्थान है। बीते वर्षों में प्रदेश ने प्रगति की एक नई गाथा लिखी है, जिसमें राज्य सरकार के साथ जनता-जनार्दन ने भी बढ़-चढ़कर भागीदारी की है। वह विश्वास के साथ यह कह सकते हैं कि यूपी ने प्रत्येक क्षेत्र में प्रगति की है। यहां के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आया है। आज यूपी में लोग पूंजी निवेश के लिए बड़े पैमाने पर आ रहे हैं। कानून व्यवस्था पूरी तरह से नियंत्रण में है। आज यहां बहुत से स्टाल लगाए गए, जो जिले की प्रगति को दर्शाते है। डीएम के कुशल नेतृत्व में अफसरो ने अच्छा आयोजन किया है। जो लोग आएंगे वह निश्चित रूप से अच्छी प्रेरणा लेकर यूपी के विकास में योगदान करेंगे।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने मौजूद लोगों को यूपी दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने आवाहन किया कि यूपी दिवस पर आयोजित कार्यक्रमों का आनंद लें, सरकारी योजनाओं से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी प्राप्त करें, जो नागरिकों के लिए वरदान साबित होगी।कार्यक्रम के अंत में सीडीओ अभिषेक कुमार ने अतिथियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए मौजूद लोगों को यूपी दिवस की शुभकामनाएं दी।
एमएलसी ने विधायक संग देखी सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी, स्टालों का अवलोकन, सराहा
एमएलसी अनूप गुप्ता ने विधायक सदर योगेश वर्मा, डीएम, सीडीओ के साथ यूपी दिवस पर लगी प्रदर्शनी एवं स्टालों का अवलोकन किया। स्टालों पर मौजूद अफसरों, कर्मचारियों से योजना से जुड़ी जरूरी जानकारी ली। यूपी दिवस के पर ओडीओपी प्रदर्शनी, महिला एवं बाल कल्याण विभाग की मिशन शक्ति पर आधारित प्रदर्शनी, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक, दिव्यांगजन, अल्पसंख्यक, कृषि, गन्ना, कृषि रक्षा, उद्यान, माध्यमिक शिक्षा, बेसिक शिक्षा, पर्यटन, खाद एवं रसद, श्रम, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, सहकारिता, ग्राम उद्योग, उद्योग, स्वयं सहायता समूह, मनरेगा सहित करीब 25 स्टाल लगाए गए।
यूपी दिवस पर एमएलसी ने लाभार्थियों को दी योजनाओं की सौगातें, खिले चेहरे
सदस्य विधान परिषद अनूप गुप्ता ने विधायक सदर योगेश वर्मा, डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल, सीडीओ अभिषेक कुमार, ब्लॉक प्रमुख पवन गुप्ता के साथ मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के 11 लाभार्थियों को लोन का चेक वितरित किया। आयुष्मान भारत वय वंदन योजना के पांच लाभार्थियों को आयुष्मान गोल्डन कार्ड प्रदान किया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की तीन लाभार्थियों को माइक्रो डिवाइस का वितरण किया।
MLC ने विधायक के साथ दिव्यांगों को दी ट्राई साइकिल की सौगात, खिले चेहरे
शिशुओं का अन्नप्राशन, गर्भवती महिलाओं की हुई गोदभराई
यूपी दिवस के मौके पर सदस्य विधान परिषद अनूप गुप्ता ने विधायक योगेश वर्मा, डीएम, सीडीओ के साथ बड़ी संख्या में दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल वितरित की। इस दौरान उन्होंने दिव्यांगों का कुशलक्षेम भी जाना। एमएलसी अनूप गुप्ता ने बाल विकास पुष्टाहार विभाग की अगुवाई में 05 में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं की गोद भराई संस्कार एवं पांच शिशुओ को गोद में लेकर खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया। इस दौरान उन्होंने नन्हे शिशुओं को दुलार भी किया।
रंगोली में उकेरे उप्र के विविध स्वरूप, रही आकर्षण का केंद्र
लखीमपुर खीरी में उप्र दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग की शिक्षिकाओं के दल ने रंगोली में उप्र के विविध विशेषताओं को रेखांकित किया। इसमें महाकुंभ, अयोध्या राम मंदिर, दुधवा राष्ट्रीय उद्यान, निपुण भारत, राष्ट्रीय पुष्प और प्रदेश का लोगो दर्शाया गया है। इस रंगोली को टीचर ज्योति श्रीवास्तव, शैलप्रिया श्रीवास्तव, रुखसार, स्वेता अवस्थी, शिखा सिंह, फराह ने संयुक्त रूप से तैयार किया। जो आकर्षण का केंद्र बनी रही।
इनकी रही मौजूदगी :
ब्लॉक प्रमुख पवन गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष गुप्ता, परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण एस एन चौरसिया, डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी।
I’m really impressed with your writing talents as smartly
as with the structure to your weblog. Is that this a paid theme
or did you modify it yourself? Anyway stay up the excellent quality writing, it’s uncommon to
look a great weblog like this one nowadays. TikTok ManyChat!