लखीमपुर-खीरी। टीकाकरण व स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य में आपेक्षिक सुधार के लिए डिजिटल लर्निंग ऐप प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सीएमओ डॉक्टर संतोष गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रमोद कुमार ने बताया कि राइज ऐप एक डिजिटल लर्निंग ऐप है। जिसका प्रशिक्षण शुक्रवार को होटल ई-लाइट इन लखीमपुर में जेएसआई के सहयोग से किया गया। जिसमे ब्लॉक स्तर के अधीक्षक, एचईओं, एआरओ, बीपीएम, बीसीपीएम प्रतिभागियों को प्रशिक्षित किया गया। सभी प्रतिभागी जिले से प्रशिक्षण प्राप्त कर ब्लॉक स्तर पर एएनएम, एलएचवी, स्टाफ नर्स और सीएचओ को प्रशिक्षित करेंगे।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता के निर्देश पर टीकाकरण कार्यक्रम में सुधार के लिए राइज ऐप प्रशिक्षण से टीकाकरण कार्यक्रम में आपेक्षित सुधार और टीकाकर्मियों के कार्य एवं कौशल में वृद्धि होगी। जिससे टीकाकरण कार्यक्रम की उपलब्धि में सुधार होगा।
प्रशिक्षण में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष गुप्ता ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए टीकाकरण कार्यक्रम के महत्त्व पर चर्चा करते हुए सभी को निर्देश दिया कि प्रशिक्षण से सम्बंधित सभी गतिविधिया गुणवत्तापूर्ण समय से सम्पादित करें। साथ ही ऐप का पूर्ण इस्तेमाल करें।श, जिससे शासन की मंशा के अनुरूप कार्य हो सके। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाए यह प्रशिक्षण टीकाकरण के साथ ही कर्मियों की गुणवत्ता में सुधार का एक माध्यम है।
More Stories
श्यामा प्रसाद मुखर्जी शहादत दिवस पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन, विधायक ने किया वृक्षारोपण
बांदा: अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार — सात बाइक, अवैध हथियार बरामद
बिजली उपभोक्ताओं की पीड़ा: कब तक मौसम का बहाना और अंधेरे का सिलसिला?