राष्ट्रीय मतदाता दिवस आज, तैयारिया पूरी जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट, तहसील मुख्यालयों में भी होगा कार्यक्रम डीएम ने की तैयारियो की समीक्षा, दिए निर्देश
मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताओं में विजयी विद्यार्थियों को डीएम करेंगी सम्मानित
नए मतदाताओं को मिलेगा मतदाता पहचान पत्र
राजधानी में खीरी जिले के तौहीद बेग को मिलेगा बेस्ट बीएलओ अवॉर्ड
लखीमपुर खीरी 24 जनवरी। जिले में डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल के नेतृत्व में शनिवार को आयोजित होने वाले “राष्ट्रीय मतदाता दिवस” को भव्य बनाने में एडीएम संजय सिंह और उनकी पूरी टीम इसे सफल बनाने में जी जान से जुटी रही। राजधानी लखनऊ में खीरी जिले के तौहीद बेग को बेस्ट बीएलओ अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 25 जनवरी को
पूरे देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन वर्ष, 2011 से पूरे उत्साह के साथ किया जा रहा है। पूर्व की भाॅंति इस वर्ष भी 25 जनवरी, 2025 को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जायेगा। जनपद के सभी कार्यालयों, तहसीलों में स्थित मतदाता पंजीकरण केन्द्रों एवं बूथ स्तर पर मतदाता दिवस का आयोजन पूरे उत्साह के साथ आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर प्रत्येक बूथ पर तथा विभिन्न स्तरों पर आयोजित कार्यक्रमों में भाग लेने आये मतदाताओं द्वारा शपथ ग्रहण की जायेगी।
उन्होंने बताया कि पूर्वान्ह 11 बजे बीएलओ द्वारा बूथ पर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा वीआरसी पर, ईएलसी पर, समस्त महाविद्यालय/कालेज/शिक्षण संस्थानों में तथा जिला मुख्यालय एवं समस्त विभागों/कार्यालयों में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जायेगा।
राजधानी में खीरी जिले के तौहीद बेग को मिलेगा बेस्ट बीएलओ अवॉर्ड
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बताया कि पन्द्रहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस-2025 के अवसर पर इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान, विभूति खण्ड, गोमती नगर, लखनऊ में राज्य स्तरीय आयोजित कार्यक्रम में जनपद लखीमपुर खीरीमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले 139 – गोला के बूथ नं0-387 के बूथ लेबिल ऑफिसर (BLO)उच्च प्रा० विद्यालय अमीरनगर शिक्षामित्र तौहीद बेग को Best BLO Awards से सम्मानित किया जाएगा।
आज जिले भर में ली जाएगी मतदाता शपथ
एडीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि पूरे जिले भर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर शपथ ली जाएगी कि “हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें”।
More Stories
तिलौसा ग्राम पंचायत में हैंड पाइप रिबोर के नाम पर भ्रष्टाचार का खुलासा
ग्राम निधि/मनरेगा में घोटाला जांच पर उठे सवाल, शिकायतकर्ताओं को मिली धमकी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न