March 19, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स का चयन किया गया

Share करें

थाना गोला पुलिस द्वारा, सरस्वती विद्यामंदिर गोला में शिक्षिकाओ को महिला मिशन शक्ति तथा साइबर क्राइम के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाकर “डिजिटल वॉरियर” के रुप में प्रशिक्षित कर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स का चयन किया गया

पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में “फेक न्यूज और साइबर अपराध के खिलाफ उ0प्र0 पुलिस के अभियान” में “डिजिटल वॉरियर” की भागीदारी के तहत क्षेत्राधिकारी गोला महोदय के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 28.01.2025 को थाना गोला पुलिस टीम द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर गोला मे शिक्षिकाओ को महिला मिशन शक्ति के तहत विभिन्न हेल्पलाईन नं0 112,1090,102,108, 1076,1098, व साइबर अपराध की रोकथाम के लिये आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी तथा साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 अवगत कराया गया। अभियान में विद्यालय की शिक्षिकाओ तथा इच्छुक 05 सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स का चयन कर डिजिटल वॉरियर फार्म का प्रारूप भरवाया गया तथा घोषणा पत्र पर भी हस्ताक्षर करवाये गये।