थाना गौरीफंटा पुलिस व SSB की संयुक्त टीम द्वारा, कुल 08 ग्राम 260 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर), नेपाल राष्ट्र की करेन्सी व 01 इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद कर 04 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी के निकट पर्यवेक्षण में सम्पूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम व अवैध मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत दिनांक 28/29.01.2025 की रात्रि को थाना गौरीफंटा पुलिस व SSB की संयुक्त टीम द्वारा संयुक्त रुप से चेकिंग के दौरान थाना गौरीफंटा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सरियापारा से 04 नफर अभियुक्तों को कुल 08 ग्राम 260 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर), नेपाली करेन्सी व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिसके सम्बन्ध में थाना गौरीफंटा पर मु0अ0सं0 05/25 धारा 8/21/23 एनडीपीएस पंजीकृत किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.आजाद सिंह पुत्र नारद सिंह राना नि0 सरियापारा थाना गौरीफंटा जनपद खीरी
2.दाताराम राना पुत्र भज्जी राना नि0 नि0 वार्ड नं0 7 मनेहरा धनगढी जिला कैलाली नेपाल राष्ट्र
3.राज चौधरी पुत्र कृष्ण बहादुर चौधरी नि0 वार्ड नं0 1 गोदावरी पालिका अतरिया जिला कैलाली नेपाल राष्ट्र
4.दीपेन्द्र चौधरी पुत्र व्रतराज चौधरी नि0 वार्ड नं0 1 गोदावरी पालिका अतरिया जिला कैलाली नेपाल राष्ट्र
बरामदगी का विवरण
08 ग्राम 260 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ (ब्राउन शुगर)
7,710 रुपये नेपाल राष्ट्र की करेन्सी
01 अदद इलेक्ट्रानिक तराजू
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क