October 26, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

थाना A.H.T द्वारा अखिल भारतीय बाल-बचाव एवं पुनर्वास, किशोर श्रम उन्मूलन हेतु अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया गया

थाना A.H.T द्वारा अखिल भारतीय बाल-बचाव एवं पुनर्वास, किशोर श्रम उन्मूलन हेतु अभियान चलाकर लोगों को जागरुक किया गया

आज दिनांक 01.02.2025 को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग व उ0प्र0 शासन की मंशा के अनुसार जनपद स्तर पर चलाए जा रहे किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) उन्मूलन रोकथाम अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 01.02.2025 को पुलिस अधीक्षक महोदय खीरी, श्री संकल्प शर्मा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी)/नोडल अधिकारी के निर्देशन में थाना ए०एच०टी० प्रभारी उपनिरीक्षक श्री राम अवतार, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, आरक्षी अरविंद कुमार द्वारा थाना गोला व मैलानी के क्षेत्र में बालश्रम/भिक्षावृत्ति उन्मूलन रोकथाम अभियान चलाया गया। टीम द्वारा बच्चों और किशोरों को बाल श्रम से बचाने एवं पुनर्वास हेतु अभियान के दौरान आम जनमानस को जागरूक हेतु प्रचार-प्रसार किया गया। ईट-भट्ठा फैक्ट्री ,ऑटो गैराज, होटल व ढाबा आदि के स्वामियों को हिदायत दी गई कि किसी भी दशा में 18 वर्ष से कम उम्र के बालकों को काम पर ना रखा जाए, नाबालिक बच्चों से काम कराना दंडनीय अपराध है।

Share करें