April 4, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

लखीमपुर खीरी -पत्रकार महासंघ का शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ ।

Share करें

लखीमपुर खीरी -पत्रकार महासंघ का शपथ ग्रहण समारोह जिला पंचायत सभागार में एक सादे समारोह में संपन्न हुआ । इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य अजय शुक्ला एवं अधिवक्ता संघ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह सूर्यवंशी मौजूद रहे । कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये। इसके अलावा पत्रकार प्रतीक श्रीवास्तव की बहन की असमय हुये निधन को लेकर 2 मिनट का मौन रखकर उनको विनम्र श्रद्धांजलि दी गई।

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर पत्रकार महासंघ लखीमपुर खीरी की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह बेहद सादे समारोह में जिला पंचायत सभागार में संपन्न हुआ। तकरीबन 2 घंटे चले कार्यक्रम में अध्यक्ष व महामंत्री के अलावा मुख्य अतिथि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इसके बाद मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों का माल्यार्पण संपन्न होने के साथ-साथ पदाधिकारियों का माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम का संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार व कोआर्डिनेशन कमेटी के सदस्य श्याम जी अग्निहोत्री द्वारा महासंघ के गठन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। वहीं विधि सलाहकार मोहम्मद सईद खान ने सभागार में मौजूद सभी लोगों को मुख्य अतिथि के परिचय से रूबरू कराया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय शुक्ला ने महासंघ के अध्यक्ष नंदकुमार मिश्रा एवं महामंत्री कमल मिश्रा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष नंद कुमार मिश्रा ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष गुफरान अहमद, संगठन मंत्री अवध किशोर जायसवाल बबलू ,कोषाध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, विधि सलाहकार मोहम्मद सईद खान एवं प्रचार मंत्री अनुज शुक्ला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष नंदकुमार मिश्रा द्वारा ही कार्यकारिणी सदस्य गोपाल सिंघल, शफीउल्ला, अखिलेश रस्तोगी, पवन जायसवाल, उमंग गुप्ता, अश्विनी बाजपेई, इत्यादि को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में नव कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि वर्तमान में पत्रकारिता किसी तपस्या से कम नहीं है उन्होंने यह भी कहा कि पत्रकार ही वह व्यक्ति है जो किसी भी परिस्थिति में समाज की मदद को तैयार रहता है।
वही महासंघ अध्यक्ष नंदकुमार मिश्रा ने अपने क्रांतिकारी सम्बोधन में सभी पत्रकारों से अपील की ,कि पत्रकार हर हाल में एकजुट रहे, उन्होंने कहा कि पत्रकारिता सेवा धर्म के साथ-साथ मदद करने का एक बेहतरीन जरिया है।
कार्यक्रम में पदाधिकारियों द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए ।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर पत्रकार महासंघ के महामंत्री कमल मिश्रा ने आए हुए अतिथियों और कार्यकारिणी सदस्यों , पदाधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पत्रकार महासंघ के कोऑर्डिनेटर वरिष्ठ पत्रकार ऋषभ त्यागी, वरिष्ठ पत्रकार विकास शुक्ला ,अवनीश शुक्ला ,दिलीप त्रिपाठी ,संजय चौहान विजय मिश्रा ,राजीव मिश्रा,शिव कुमार गौड़, धर्मेश शुक्ला, राजेंद्र सिंह समेत बड़ी संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे।