March 19, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

स्वच्छता अभियान: किशनगढ़बास में एक माह तक चलेगा विशेष सफाई अभियान

Share करें

खैरथल तिजारा, 28 फरवरी। शुक्रवार को नगर पालिका किशनगढ़ बास क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक माह का विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान का शुभारंभ जिला कलेक्टर खैरथल-तिजारा किशोर कुमार द्वारा वार्ड नंबर 19 उपकारागृह किशनगढ़ बास के पास प्रातः 8 बजे किया गया। जिला कलेक्टर स्वयं ने सड़क पर झाड़ू लगाकर आमजन को दिया सफाई का संदेश तथा इस अभियान को सफल बनाने में आमजन की भागीदारी की अपील भी की।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने कहा कि यह अभियान स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने किशनगढ़ बास को स्वच्छ बनाने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि सफाई केवल एक दिन या एक माह का अभियान नहीं है, बल्कि यह एक निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जो हमारे जीवन और समाज की गुणवत्ता को प्रभावित करती है। स्वच्छता केवल एक आदत नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है। हमें यह समझना होगा कि स्वच्छता केवल नगर परिषद या सफाई कर्मचारियों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हम सभी नागरिकों की समान जिम्मेदारी है।

जिला कलेक्टर ने नागरिकों से अपील कि वे सफाई को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं। सड़क पर कचरा न फेंकें, पॉलिथीन का प्रयोग बंद करें और कचरे का सही प्रबंधन करें। हमें बच्चों और युवाओं को इस दिशा में प्रेरित करना चाहिए, क्योंकि वे हमारे समाज के भविष्य हैं। यह अभियान तभी सफल होगा जब हम सभी मिलकर इसे एक आंदोलन का रूप देंगे। सफाई अभियान में कचरा प्वाइंट्स, मुख्य सड़कों और नालियों की विशेष सफाई की जाएगी। प्रत्येक सफाई कर्मी को अपने वार्ड क्षेत्र में सफाई के लिए रूट चार्ट के अनुसार साफ सफाई करने के निर्देश दिए। प्रभारी कर्मचारी सुपरवाइजर एवं पर्यवेक्षण अधिकारी की देखरेख में प्रतिदिन सफाई अभियान संचालित किया जाएगा। सफाई कार्य पूर्ण होने के बाद फोटो लोकेशन के साथ कार्य की रिपोर्ट ग्रुप में साझा करने की जिम्मेदारी सुनिश्चित की गई है, साथ ही प्रत्येक वार्ड में सफाई की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाएगा।

जिला कलेक्टर ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे इस अभियान में सक्रिय भागीदारी निभाएं और अपने क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करें। उन्होंने बताया इस अभियान का आयोजन 29 मार्च तक किया जाएगा।

इस विशेष अभियान के तहत नगर पालिका क्षेत्र के सभी वार्डों में सफाई कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। अधिशासी अधिकारी मुकेश कुमार ने इस अभियान का प्रभारी अधिकारी कनिष्क अभियंता गगन कुमार गर्ग को नियुक्त किया। इस दौरान प्रत्येक वार्ड में सफाई की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाएगा।

इस दौरान उपखंड अधिकारी किशनगढ़ बास मनीष कुमार जाटव, अधिशासी अधिकारी किशनगढ़ बास मुकेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।