सत्रुजीत सिंह की कलम से
लखीमपुर, संवाददाता। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के तराई जोन अध्यक्ष पी.के. पाठक ने शनिवार को शहर के एक होटल में पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने जिले में स्वास्थ्य, शिक्षा और यात्री सुविधाओं से जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर चिंता जताई।
उन्होंने बताया कि जिले में लंबे समय से कोई सरकारी हृदय रोग विशेषज्ञ (हार्ट स्पेशलिस्ट) नहीं है, जिससे मरीजों को इलाज के लिए परेशान होना पड़ता है। इसे लेकर आरएलडी का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) से मिलकर शासन को पत्र भेजेगा।
इसके अलावा, उन्होंने खीरी रेलवे हाल्ट स्टेशन पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं न मिलने और ट्रेनों के ठहराव का समय मात्र एक मिनट होने की समस्या को उठाया। उन्होंने कहा कि स्टेशन की स्थिति सुधारने और ट्रेनों का ठहराव समय बढ़ाने के लिए रेलवे मंत्री से पत्राचार किया जाएगा।
श्री पाठक ने जिले में एक राजकीय महाविद्यालय की आवश्यकता पर भी जोर दिया और कहा कि इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।
पत्रकार वार्ता के बाद पी.के. पाठक अपने काफिले के साथ शारदा नगर बैराज पर माल्यार्पण कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए। इस अवसर पर पार्टी के जिला अध्यक्ष सीमाब अहमद, क्षेत्रीय महासचिव शिव प्रसाद द्विवेदी, जिला महासचिव नाजिम अली, हसीब अहमद, अजय श्रीवास्तव, हरिराम वर्मा समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
More Stories
तिलौसा ग्राम पंचायत में हैंड पाइप रिबोर के नाम पर भ्रष्टाचार का खुलासा
ग्राम निधि/मनरेगा में घोटाला जांच पर उठे सवाल, शिकायतकर्ताओं को मिली धमकी
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान की तैयारियों की समीक्षा बैठक सम्पन्न