July 1, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों का सामान जलकर राख

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, हजारों का सामान जलकर राख

फतेहपुर सीकरी – गुरुवार शाम कस्बे के ऊपर पहाड़ स्थित एक मकान में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग से घर में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

जानकारी के अनुसार, शाम करीब 5:00 बजे फतेहपुर सीकरी के इंदारा घाटी निवासी मुस्ताक पुत्र इकबाल के दो मंजिला मकान की ऊपर की मंजिल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने से घर में रखा घरेलू सामान, जैसे फ्रिज, वाशिंग मशीन और फर्नीचर जलकर राख हो गया।

सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने तुरंत ही समरसेबल पंप की मदद से आग पर काबू पाया। पड़ोसियों के अनुसार, घटना के समय ऊपर की मंजिल पर घर का कोई भी सदस्य मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घर के मालिक से मिलकर उन्हें नुकसान की जानकारी दी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस घटना को लेकर फायर डिपार्टमेंट से भी संपर्क किया गया है।

Share करें