अज्ञात कारणों से घरों में लगी भीषण आग, समान जलकर खाक
फतेहगंज (बाँदा) – बांदा जिले के अतर्रा तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत डढ़वा मानपुर के ग्राम फतेहगंज में अचानक लगी भीषण आग में चार घर जलकर खाक हो गए।
सूचना के अनुसार, आग ने गुरुवार को देर शाम श्री राम गुप्ता पुत्र मइयादीन गुप्ता, भगवानदीन गुप्ता पुत्र मइयादीन गुप्ता, अनिल गुप्ता और सदाप्यारी पत्नी गुलाब गुप्ता के कच्चे मकानों को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी भीषण थी कि इसके फैलने से पास के दोनों घरों, दिलीप कुमार गुप्ता और गणेश गुप्ता के खपरैल घरों को भी नुकसान हुआ। ग्रामीणों द्वारा आग बुझाने के प्रयास के दौरान छप्पर पूरी तरह से ध्वस्त हो गए।
पत्रकार श्री राम गुप्ता ने बताया कि उनके घर में रखा सभी सामान जैसे गेहूं, चावल, दाल, बच्चों की पढ़ाई के लिए एक लैपटॉप, दो बिजली पंखे और अन्य घरेलू सामान जलकर राख हो गया। उनका कहना था, “अब मेरे पास न तो खाने के लिए कुछ बचा है, न ही रहने के लिए घर बचा है।”
वहीं, भगवानदीन गुप्ता, अनिल गुप्ता और सदाप्यारी पत्नी गुलाब गुप्ता के घर भी आग के कारण सारा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया। इस हादसे ने पूरे गांव में शोक की लहर पैदा कर दी है।
स्थानीय प्रशासन से पीड़ित परिवारों को जल्द से जल्द राहत प्रदान करने की अपील की जा रही है। फिलहाल, घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन इस भीषण आग ने कई परिवारों को बेघर और दरबदर कर दिया है।
More Stories
श्यामा प्रसाद मुखर्जी शहादत दिवस पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आयोजन, विधायक ने किया वृक्षारोपण
बांदा: अन्तरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, पांच गिरफ्तार — सात बाइक, अवैध हथियार बरामद
बिजली उपभोक्ताओं की पीड़ा: कब तक मौसम का बहाना और अंधेरे का सिलसिला?