January 28, 2026

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

गोंडवाना मरीन फॉसिल्स पार्क पहुंचे मणिपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोधार्थी

गोंडवाना मरीन फॉसिल्स पार्क पहुंचे मणिपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय के शोधार्थी

मनेंद्रगढ़ | 07 मार्च 2025 – छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक गोंडवाना मरीन फॉसिल्स पार्क में शोध और अध्ययन के लिए मणिपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय का 18 सदस्यीय दल पहुंचा। इस दल में विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष प्रो. माइबाम विद्यानंदा के साथ एमएससी अर्थ साइंस के छात्र-छात्राएं शामिल रहे।

शैक्षणिक यात्रा का उद्देश्य
इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार जिले के पुरातत्व एवं पर्यटन विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. विनोद पांडेय ने शोधार्थियों को 28 करोड़ वर्ष पुराने गोंडवाना जीवाश्मों (फॉसिल्स) के ऐतिहासिक महत्व की विस्तार से जानकारी दी।

इसके अलावा, दल को चिरमिरी हल्दीबाड़ी खदान एवं खान बचाव केंद्र का भी भ्रमण कराया गया, जहां उन्होंने खनिज संरचनाओं और जीवाश्म विज्ञान से जुड़े रोचक तथ्यों को जाना। इस अवसर पर जिला पुरातत्व संघ के सदस्य वी.डी. गर्ग और जिला शिक्षा अधिकारी अजय मिश्रा भी मौजूद रहे।

गोंडवाना फॉसिल्स पार्क – शोध और पर्यटन का प्रमुख केंद्र

छत्तीसगढ़ में स्थित यह प्राचीन जीवाश्म पार्क, शोधकर्ताओं और पर्यटकों के लिए एक आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां न सिर्फ भारत के विभिन्न राज्यों बल्कि विदेशों से भी वैज्ञानिक और पर्यटक अध्ययन के लिए आते हैं। जिला प्रशासन और वन विभाग इस दुर्लभ धरोहर के संरक्षण और विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं।

📍 गोंडवाना मरीन फॉसिल्स पार्क का यह शैक्षणिक दौरा शोधार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक साबित हुआ। इस भ्रमण से जुड़ी नई खोजें भविष्य में भू-वैज्ञानिक अध्ययनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।

आर स्टीफन
स्टेट हेड
छत्तीसगढ़ चिरमिरी

Share करें