उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुए बवाल में तीन पत्थर बाजों की मौ त हो गई है. जिले के एसपी ने इसकी पुष्टि कर दी है. तीनों मृतकों का नाम नोमान, बलाल और नईम है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दो महि ला ओं समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. महिलाएं छत से पत्थरबाजी कर रही थीं .
हंगामे के वक्त मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर विकास निर्वाल ने आजतक से बातचीत में कहा कि सुबह करी ब 300 लोगों की भीड़ थी . उनके
पीछे भी लोग थे. इन लोगों ने पुलस को टारगेट किया . सब इंसपेक्टर के पैर में भी चोट लगी है.
दरअसल शनिवार की सुबह जब कोर्ट के आदेश पर टीम सर्वे करने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने पथराव शुरू कर दिया जि सके बाद पुलिस को
आंसू गैस के गोले दाने पड़े थे. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने आगजनी भी शुरू कर दी . घटना के दौरा न एसपी समेत कई पुलि सकर्मी भी जख्मी हो गए.संभल में पथराव की घटना पर एसपी कृष्ण कुमार ने कहा , ‘पत्थरबाजों ने पुलिसकर्मि यों की गाड़ियों में आग लगा कर उन्हें निशाना बनाने की कोशिश की है. उनके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी . ड्रोन से वीडियो ग्राफी की गई है. सीसीटीवी कैमरों की मदद से इन सभी
लोगों की पहचान कीजाएगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी .
संभल में कोर्ट के आदेश पर हो रहे सर्वे के दौरान तनाव फैलने के बाद मौके पर मुरादा बाद के डीआईजी मुनिरा ज के साथ-साथ बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा को भी वहां भेजा गया है. इसके अलावा पीएसी की तीन कंपनियों की भी पूरे इलाके में तैना ती करदी गई है.
More Stories
वक्फ बोर्ड भोपाल में भव्य रोज़ा इफ्तार: आगर मालवा जिले की टीम ने दी गरिमामयी उपस्थिति
एक्शन में एसडीएम मऊरानीपुर! स्कूल और आंगनबाड़ी का औचक निरीक्षण, लापरवाह शिक्षकों पर कसा शिकंजा
भाजपा में बड़ा संगठनात्मक बदलाव, राजकुमार शर्मा और नेमचंद मौर्य को मिली कमान