March 23, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 110.56 करोड़ की विकास योजनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण किया काशीपुर में हुआ भव्य स्वागत, रोड शो में उमड़ी जनता

Share करें

उत्तराखंड मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 110.56 करोड़ की विकास योजनाओं का शुभारंभ व लोकार्पण किया

काशीपुर में हुआ भव्य स्वागत, रोड शो में उमड़ी जनता

काशीपुर, 09 मार्च 2025 (सू0/वि0) – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में भव्य रोड शो के माध्यम से नगर निगम पहुंचे, जहां स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधियों, विभिन्न संगठनों एवं समर्थकों ने पुष्पवर्षा एवं माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया।

नगर निगम परिसर में आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री ने 48.61 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 7 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और 61.95 करोड़ रुपये की लागत से 12 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इस प्रकार कुल 110.56 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया गया।

मुख्यमंत्री ने इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का किया शिलान्यास

  • नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना: 14.29 करोड़ रुपये
  • नगर निगम सीमांतर्गत 117 निर्माण कार्य: 18.60 करोड़ रुपये
  • वार्ड नंबर 40 में ढेला नदी पर बाढ़ सुरक्षा एवं ट्रेचिंग ग्राउंड पिचिंग कार्य: 4.89 करोड़ रुपये
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) हेतु महुआखेड़ा गंज काशीपुर आवासीय परियोजना: 5.78 करोड़ रुपये
  • जोशी मझरा बरखेड़ा पांडे महुआखेड़ा गंज मार्ग का पुनर्निर्माण एवं सुधार कार्य: 3.67 करोड़ रुपये
  • भगवंतपुर रोड से बगीची मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य: 92.68 लाख रुपये
  • रामनगर वन से बगीची मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य: 64.80 लाख रुपये

मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण

  • एबीसी सेंटर निर्माण: 1 करोड़ रुपये
  • नगर निगम सीमांतर्गत 64 निर्माण कार्य: 4 करोड़ रुपये
  • नगर निगम परिसर में मॉड्यूलर रेन वाटर हार्वेस्टिंग: 64 लाख रुपये
  • नगर निगम सीमांतर्गत डाकिया गुलाबो तालाब का पुनर्निर्माण एवं सौंदर्यीकरण: 38 लाख रुपये
  • अमृत योजना के अंतर्गत 18 एमएलडी एसटीपी का निर्माण: 37.50 करोड़ रुपये
  • नगर निगम मुख्य चौराहे पर हाइटेक पिंक शौचालय: 22 लाख रुपये
  • मुकंदपुर पैगा ढकिया गुलाबो मार्ग का पुनर्निर्माण एवं सुधार कार्य: 5.53 करोड़ रुपये
  • जयतपुर मार्ग के किमी 10 एवं 11 में कंक्रीट पेवमेंट पुनर्निर्माण कार्य: 5.18 करोड़ रुपये
  • बंध मार्ग से जगन्नाथपुर कोसी फार्म मार्ग का पुनर्निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य: 3.51 करोड़ रुपये
  • भजुवा नगला से बांसखेड़ी होते हुए बेरिया बरैहनी मार्ग का पुनर्निर्माण एवं डामरीकरण कार्य: 1.76 करोड़ रुपये
  • केशववाला से बाजपुर गाँव रेलवे क्रॉसिंग तक मार्ग का सुदृढ़ीकरण कार्य: 1.44 करोड़ रुपये
  • जसपुर-धामपुर मार्ग के किमी 01 को जोड़ने वाले क्षतिग्रस्त मार्ग का पुनर्निर्माण एवं सुधार कार्य: 77.03 लाख रुपये

आधुनिकीकरण की दिशा में नई घोषणाएँ

मुख्यमंत्री ने कहा कि काशीपुर के समग्र विकास के लिए कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति दी गई है, जिनमें प्रमुख रूप से निम्न कार्य शामिल हैं:

  • के०वी०आर० हॉस्पिटल से धनौरी तक सड़क चौड़ीकरण, डिवाइडर निर्माण, वृक्षारोपण एवं स्ट्रीट लाइट लगाई जाएंगी।
  • नगर निगम काशीपुर में पीपीपी मोड में निगम कार्यालय भवन, आवासीय परिसर एवं शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा।
  • नगर निगम के नवीन 17 वार्डों में आधारभूत सुविधाओं का विकास होगा।
  • काशीपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम का आधुनिकीकरण एवं पुनर्निर्माण किया जाएगा।
  • गिरीताल सरोवर में साइकल-पैदल ट्रैक, नौकायन, विद्युत सजावट एवं अन्य सौंदर्यीकरण कार्य होंगे।
  • राजकीय बालिका इंटर कॉलेज का आधुनिकीकरण कर इसे राज्य स्तरीय मॉडर्न कन्या इंटरमीडिएट विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “काशीपुर की पावन भूमि की रक्षक माँ बालसुंदरी और माँ चामुंडा को नमन करता हूँ। आज मुझे इस पावन धरती पर आकर अत्यंत हर्ष हो रहा है। मैं काशीपुर की जनता को विश्वास दिलाता हूँ कि हमारी सरकार आपके भरोसे पर खरा उतरेगी और विकास कार्यों को तीव्र गति से आगे बढ़ाएगी।”

उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड तीव्र गति से विकास कर रहा है। राज्य के शहरों से लेकर सुदूर पर्वतीय गांवों तक सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को मजबूत किया जा रहा है।

रोजगार और स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में औद्योगिक हब और अरोमा पार्क परियोजना के माध्यम से हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। साथ ही, लखपति दीदी योजना और सौर स्वरोजगार योजना के माध्यम से महिलाओं और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाएगा। किसानों के लिए फार्म मशीनरी बैंक योजना में 80% तक की सब्सिडी दी जाएगी।

कानून व्यवस्था एवं सामाजिक सुधार

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में समान नागरिक संहिता लागू कर समाज में एकरूपता लाने का प्रयास किया गया है। साथ ही, लैंड जिहाद, लव जिहाद और अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है।

समारोह में गणमान्य लोग हुए शामिल

इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, महापौर दीपक बाली, भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र चौधरी, जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी मणिकांत मिश्रा सहित कई जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाबी वितरित की और 1.95 करोड़ रुपये का चेक महापौर को सौंपा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने के लिए हमारी सरकार “विकल्प रहित संकल्प” के साथ कार्य कर रही है।