ग्राम प्रधान मरका व उमरहनी को “उत्कृष्ट गौ सेवा सम्मान” से नवाजा गया
बांदा: विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति एवं उनकी टीम द्वारा लगातार गौशालाओं का निरीक्षण किया जा रहा है, जिससे गौवंश के खान-पान, पानी तथा तेज धूप से बचाव आदि की व्यवस्थाओं की समीक्षा की जा सके। निरीक्षण के दौरान जहां भी अव्यवस्थाएं पाई जा रही हैं, उन्हें उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाकर सुधार करवाया जा रहा है। साथ ही, गौ सेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों और केयरटेकरों को सम्मानित भी किया जा रहा है ताकि समाज में एक सकारात्मक संदेश पहुंचे और अधिक से अधिक लोग गौ रक्षा के लिए प्रेरित हों।
इसी क्रम में, गौरक्षा समिति की टीम ने बबेरू विकास खंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मरका एवं ग्राम पंचायत उमरहनी की अस्थायी गौशालाओं का निरीक्षण किया। टीम ने वहां गौवंशों के लिए किए गए भोजन, पानी और धूप से बचाव के इंतजामों को देखा और जहां कमियां नजर आईं, वहां जिम्मेदार अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए गए।
गौ सेवा को प्रोत्साहित करने के लिए विधि-विधान से गौ माता की पूजा की गई। गौवंश को हल्दी-चावल का टीका लगाकर फूल मालाएं पहनाई गईं और आरती उतारी गई। इस दौरान प्रधान प्रतिनिधि मुलायम सिंह यादव और गौशाला के सभी केयरटेकरों ने भी आरती कर गौ माता का आशीर्वाद लिया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष महेश प्रजापति ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मरका, मुलायम सिंह यादव और उमरहनी के प्रधान हरिकल्याण सिंह को “गौ माता स्मृति चिन्ह” भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही, शुभम बाजपेई को विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के बबेरू ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया।
इस कार्यक्रम के माध्यम से समिति ने लोगों से गौ सेवा को बढ़ावा देने और गौवंश की देखभाल के लिए जागरूकता बढ़ाने का संदेश दिया।

More Stories
विशेष पुनरीक्षण अभियान में तेजी, लखीमपुर खीरी में 3283 बूथों से मिले 18245 फॉर्म-6
लखीमपुर खीरी में 5100 शहरी गरीबों का पक्का घर सपना साकार, सीएम योगी ने 51 करोड़ की पहली किस्त की जारी
लखीमपुर के रजत लॉन में हिंदू सम्मेलन सम्पन्न, समरसता, संगठन और सामाजिक जिम्मेदारियों पर हुआ मंथन