April 2, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

जी किड्स प्ले स्कूल में नन्हे-मुन्नों ने धूमधाम से मनाई ईद

Share करें

जी किड्स प्ले स्कूल में नन्हे-मुन्नों ने धूमधाम से मनाई ईद

झांसी। जी किड्स प्ले स्कूल, दुबे चौक मऊरानीपुर में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने ईद का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर बच्चों के चेहरों पर खुशी की झलक देखने को मिली। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई, जिसके बाद विशेष सभा का आयोजन किया गया।

इस विशेष सभा में छात्रों ने ईद के उपलक्ष्य में कविताएं, भाषण एवं गीत प्रस्तुत किए। साथ ही, उन्हें ईद के इतिहास और महत्व की जानकारी दी गई, जिससे उनमें सभी धर्मों के प्रति सम्मान एवं सौहार्द की भावना विकसित हो सके। बच्चों को ईद के अवसर पर मीठे पकवान भी परोसे गए, जिससे उनके उत्साह में और वृद्धि हुई।

जी किड्स की सेंटर हेड शालिनी पटेल ने बताया कि रमजान के रोजे व्यक्ति को संयमित जीवनशैली के लिए प्रेरित करते हैं, और ईद नई शुरुआत एवं सामाजिक एकजुटता का संदेश देती है।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अनिका, अथर्व, भूमि भार्गव, दक्ष, दिव्यांश, निराली सहित अन्य बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। वहीं, स्टाफ से पारस जोशी, मुस्कान सिंह, जूली, सहाना, अंजलि, प्रिंसी, निकिता, रश्मि, मेहराज आदि का विशेष योगदान रहा।