July 30, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

ग्रामोदय इंटरनेशनल स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, वार्षिक परीक्षाफल वितरण संपन्न

ग्रामोदय इंटरनेशनल स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान, वार्षिक परीक्षाफल वितरण संपन्न

झांसी। ग्रामोदय इंटरनेशनल स्कूल, मऊरानीपुर के सभागार में वार्षिक परीक्षाफल वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मेधावी छात्रों को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध निदेशक अरुण गुप्ता, चेयरपर्सन श्रीमती कंचन गुप्ता एवं प्रिंसिपल विष्णु पराशर ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण, पुष्प अर्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के टॉपर्स को सम्मानित किया गया—
🔹 कक्षा 1: प्रथम कृष्ण सिंह, द्वितीय गार्गी, तृतीय स्वरंश मिश्रा
🔹 कक्षा 2: प्रथम तनय देव, द्वितीय यश राज, तृतीय आन्या यादव
🔹 कक्षा 3: प्रथम वेदांश प्रताप, द्वितीय अक्षिता गुप्ता, तृतीय राघव
🔹 कक्षा 4: प्रथम निमित गुप्ता, द्वितीय शुभ गुप्ता, तृतीय अक्षिता मिश्रा
🔹 कक्षा 5: प्रथम दृश्य गुप्ता, द्वितीय सृष्टि, तृतीय गौरव
🔹 कक्षा 6: प्रथम वाशुल रूसिया, द्वितीय शिक्षा यादव, तृतीय पूर्वी यादव
🔹 कक्षा 7: प्रथम अक्षिता जैन, द्वितीय आराध्या जैन
🔹 कक्षा 8: प्रथम दृश्य जैन, द्वितीय प्रिंजल, तृतीय अनुष्का
🔹 कक्षा 9: (A) प्रथम सृष्टि सिंह, (B) प्रथम शैलेश, (A) द्वितीय अनोखी जैन, (B) द्वितीय योगेश कुमार
🔹 कक्षा 11: प्रथम – गणित: सिद्धार्थ गुप्ता, बायोलॉजी: अभिषेक यादव, आर्ट्स: अनुष्का जैन

विद्यालय के प्रिंसिपल विष्णु पराशर एवं वाइस प्रिंसिपल नीलोफर ने छात्रों को मेडल व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। प्रिंसिपल ने कहा कि परीक्षा के अंकों से बच्चों का आकलन नहीं किया जा सकता, बल्कि उनकी मेहनत ही उनके उज्जवल भविष्य का आधार है। उन्होंने अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों के साथ बैठकर पढ़ाई में सहयोग करें। वाइस प्रिंसिपल नीलोफर ने छात्रों को मेहनत और समर्पण के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विद्यालय ने आगामी 10 वर्षों के लिए नेक्स्ट एजुकेशन को अपना अकादमिक पार्टनर बनाया है।

कार्यक्रम के अंत में सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया गया। इस अवसर पर दिवाकर खत्री, आशीष अंकुर, अंकित साहू, पुष्पेंद्र, कुलदीप पुरोहित, संदीप कुमार, सौरभ गुप्ता, विजय भारती सचदेवा, गीतांजलि सहित अनेक शिक्षक एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Share करें