August 2, 2025

AajtakLive24/BreakingNews/HindiNews/TodayNews/LatestNews/

Aajtaklive24, Aajtak, Hindi News, Hindi Samacha, Breaking News, r

उल्दन थाने में तीन जांबाज़ उपनिरीक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई, भावुक हुआ माहौल

उल्दन थाने में तीन जांबाज़ उपनिरीक्षकों को दी गई भावभीनी विदाई, भावुक हुआ माहौल

रिपोर्टिंग – जगदीश पत्रकार | झांसी।

उल्दन थाना परिसर बुधवार को एक भावुक विदाई समारोह का साक्षी बना, जब वहां तैनात तीन कर्मठ और जांबाज़ उपनिरीक्षकों – नवीन सिंह, दिनेश कुमार और कौशल सिंह को स्थानांतरण के उपलक्ष्य में बड़े धूमधाम से विदाई दी गई। कार्यक्रम में थाना अध्यक्ष दिनेश कुरील सहित समस्त पुलिस बल उपस्थित रहा।

इस मौके पर थाना परिसर को सुंदर ढंग से सजाया गया था। समारोह की शुरुआत पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर की गई, जिसमें तीनों उपनिरीक्षकों का थाना परिवार की ओर से गरिमामय स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सहकर्मियों ने उनके साथ बिताए गए पलों को साझा करते हुए कहा कि इनका कर्तव्यनिष्ठ, विनम्र और सहयोगी स्वभाव सदैव प्रेरणादायक रहेगा।

थाना अध्यक्ष दिनेश कुरील ने कहा:

“नवीन सिंह, दिनेश कुमार और कौशल सिंह जैसे जिम्मेदार और समर्पित अधिकारियों के साथ कार्य करना मेरे लिए सौभाग्य की बात रही है। इनकी सेवाएं उल्दन थाना के लिए प्रेरणा का स्रोत रही हैं। हम सभी को इनकी कमी अवश्य खलेगी, लेकिन यह संतोषजनक है कि जहां भी ये जाएंगे, वहां भी अपना श्रेष्ठ योगदान देंगे।”

तीनों उपनिरीक्षकों ने भी अपने अनुभव साझा करते हुए उल्दन थाना को “एक परिवार जैसा” बताया। उन्होंने अपने सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि यहाँ से मिली सीख, प्रेम और सहयोग जीवनभर उनके मार्गदर्शन का स्रोत रहेगा।

कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने सामूहिक चित्र खिंचवाया और मिठाई वितरण के साथ विदाई समारोह का समापन किया गया। समारोह में थाना क्षेत्र के कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे, जिन्होंने तीनों अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दीं।

Share करें