“शर्मसार रिश्ते: अलीगढ़ में सास अपने होने वाले दामाद संग फरार, बेटी की शादी से पहले लूटी ममता और भरोसा”
📍 अलीगढ़, उत्तर प्रदेश |
रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक हैरान कर देने वाली घटना अलीगढ़ से सामने आई है। यहां एक महिला अपनी ही बेटी के होने वाले दूल्हे के साथ फरार हो गई। यह घटना उस समय सामने आई जब लड़की की शादी में कुछ ही दिन बाकी थे।
4 महीने पहले हुआ था रिश्ता तय, फिर शुरू हुई बातें
मिली जानकारी के अनुसार, करीब 4 महीने पहले महिला की बेटी का रिश्ता एक युवक से तय हुआ था। उसी दौरान युवक ने महिला को एक मोबाइल फोन गिफ्ट किया। इसके बाद दोनों के बीच लगातार बातचीत होने लगी। बातों-बातों में ये रिश्ता मां-बेटी से हटकर मोहब्बत में बदल गया।
घर से कैश और जेवर लेकर हुई फरार
शादी तय होने के कुछ दिन पहले, यानी 16 अप्रैल को, महिला अपने होने वाले दामाद के साथ घर से गायब हो गई। महिला बेटी की शादी के लिए रखे गए करीब 5 लाख रुपए के जेवर और ढाई लाख कैश भी साथ ले गई।
कोई शक नहीं कर सका, अक्सर करता था लंबी बातचीत
दामाद अक्सर ससुराल आता था और घंटों तक कमरे में सास से बातचीत करता था। परिवार को कभी शक नहीं हुआ कि इस बातचीत के पीछे ऐसा कोई रिश्ता भी पल रहा है।
परिवार सदमे में, बेटी की शादी पर संकट
इस घटना से परिवार और खासकर बेटी सदमे में है। शादी की तैयारियां रुक गई हैं और मामला स्थानीय थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार जोड़े की तलाश की जा रही है।
👉 “जहां ममता की मिसाल दी जाती है, वहां ऐसा धोखा…! समाज को सोचने पर मजबूर करने वाली घटना।”
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क