झांसी में उत्तर प्रदेश सर्किल की सीडब्ल्यूसी मीटिंग सम्पन्न, नई कार्यकारिणी का हुआ गठन
झांसी | रिपोर्टर – जगदीश पत्रकार
डाक विभाग के ऑल इंडिया पोस्टल एस.सी./एस.टी. एम्पलाई वेलफेयर एसोसिएशन का मंडल अधिवेशन एवं उत्तर प्रदेश सर्किल की सीडब्ल्यूसी मीटिंग का आयोजन झांसी स्थित प्रभा होटल में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कुमार द्वारा की गई। बैठक में देशभर से आए विभागीय कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों ने सीजीएचएस सुविधा, रोस्टर प्रणाली के सही पालन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को गंभीरता से उठाया।
इस अवसर पर झांसी मंडल की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें निम्न पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से चयन हुआ:
-
देशपत बाबू जी – मंडल अध्यक्ष
-
शैलेन्द्र कुमार – मंडल सचिव
-
दीपक वर्मा – डिप्टी सचिव
-
आशीष कुमार – खजांची
बैठक में सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को संगठन की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम का माहौल उत्साहपूर्ण रहा और सभी सदस्यों ने संगठनात्मक मजबूती और कर्मचारी हितों की रक्षा के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प लिया।

More Stories
विशेष पुनरीक्षण अभियान में तेजी, लखीमपुर खीरी में 3283 बूथों से मिले 18245 फॉर्म-6
लखीमपुर खीरी में 5100 शहरी गरीबों का पक्का घर सपना साकार, सीएम योगी ने 51 करोड़ की पहली किस्त की जारी
लखीमपुर के रजत लॉन में हिंदू सम्मेलन सम्पन्न, समरसता, संगठन और सामाजिक जिम्मेदारियों पर हुआ मंथन