बांदा ब्रेकिंग न्यूज़: संदिग्ध हालात में जहर खाने से युवक की मौत, परिवार में कोहराम
रिपोर्टिंग : संतोष त्रिपाठी, बांदा।
शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मवई बुजुर्ग से दुखद खबर सामने आई है, जहां अभिषेक कुमार पुत्र श्याम प्रजापति ने बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खा लिया। जानकारी के मुताबिक, युवक ने किसी बात को लेकर जहरीला पदार्थ सेवन कर लिया था। परिजनों ने हालत बिगड़ते देख उसे तत्काल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान अभिषेक ने दम तोड़ दिया। इस दुखद घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घर में मातम पसरा है, वहीं घटना को लेकर पूरे गांव में शोक की लहर है।
सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि युवक ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया।
घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं—आख़िर ऐसी क्या वजह रही कि एक युवक को ज़िंदगी से हार माननी पड़ी? जवाब तलाशना अब पुलिस के हाथ में है।
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क