DM की मौजूदगी में समाधान दिवस सम्पन्न, 252 मामलों में 15 का मौके पर निस्तारण
रिपोर्टर – आशीष सिंह : उन्नाव।
जनपद की सबसे बड़ी तहसील हसनगंज में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी गौरांग राठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इस समाधान दिवस में कुल 252 फरियादियों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं रखीं और न्याय की गुहार लगाई, जिनमें से 15 मामलों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत में जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा निकाली गई पोषण पखवाड़ा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद वे सभागार पहुंचे, जहां उन्होंने फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना।
समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए खाद्य एवं रसद विभाग, विद्युत विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग सहित अन्य विभागों की ओर से स्टॉल भी लगाए गए थे। इन स्टॉलों पर संबंधित अधिकारियों ने मौके पर ही आवेदकों की समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर, उप जिलाधिकारी प्रज्ञा पांडे समेत जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।DM की मौजूदगी में समाधान दिवस सम्पन्न, 252 मामलों में 15 का मौके पर निस्तारण
More Stories
ग्रामोदय इंटरनेशनल स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ मातृ दिवस का आयोजन संपन्न
महाराणा प्रताप जयंती पर निकाली गई भव्य रैली, राजपूत समाज ने दिखाई एकजुटता
महिलाओं के लिए सुरक्षित आश्रय और पुनर्वास की मांग पर शालिनी सिंह पटेल की पहल, मंत्री अरविंद शर्मा ने दिए सकारात्मक संकेत