लखीमपुर खीरी में श्रमजीवी पत्रकार यूनियन व प्रेस क्लब की त्रिवार्षिक बैठक संपन्न, नए पदाधिकारियों का सर्वसम्मति से हुआ निर्वाचन
लखीमपुर खीरी, 20 अप्रैल।
उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन (आईएफडब्ल्यूजेयू) एवं प्रेस क्लब लखीमपुर खीरी की शाखा की एक महत्वपूर्ण बैठक आज नगर पालिका परिषद के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता यूनियन व प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री कुलदीप पाहवा ने की, जबकि चुनाव प्रक्रिया की ज़िम्मेदारी श्री रमेश चंद्र मिश्रा को सौंपी गई।
बैठक की शुरुआत में यूनियन के अध्यक्ष श्री कुलदीप पाहवा ने पत्रकार हितों के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि यूनियन हमेशा से पत्रकारों के अधिकारों के लिए संघर्ष करती रही है। उन्होंने कहा कि जब-जब किसी पत्रकार के साथ अन्याय हुआ, यूनियन ने न सिर्फ आवाज़ उठाई, बल्कि न्याय भी सुनिश्चित कराया।
महामंत्री श्री सुबोध शुक्ल ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यूनियन की एकता और सक्रियता ही उसकी सबसे बड़ी ताकत है। उन्होंने कहा कि संगठन ने हर परिस्थिति में पत्रकारों का साथ निभाया है और भविष्य में भी संगठन का यही उद्देश्य रहेगा।
इसके बाद चुनाव अधिकारी श्री रमेश चंद्र मिश्रा की देखरेख में त्रिवार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ, जिसमें यूनियन और प्रेस क्लब दोनों के लिए सर्वसम्मति से नए पदाधिकारी चुने गए।
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के नव-निर्वाचित पदाधिकारी:
-
अध्यक्ष: श्री कुलदीप पाहवा
-
वरिष्ठ उपाध्यक्ष: श्री सुबोध कुमार शुक्ला
-
उपाध्यक्ष: श्री रमेश चंद्र मिश्रा
-
महामंत्री: श्री शबाब खान
-
मंत्री: श्री बीके सिंह एवं श्री आशीष कटियार
-
संगठन मंत्री: श्री विवेक गुप्ता
-
कोषाध्यक्ष: श्री रितेश भसीन
-
कार्यकारिणी सदस्य: मोहम्मद साजिद, ब्रह्म ऋषि नगर, श्री धीरज कुमार, श्री सूरज सिंह, श्री अनूप रंजन मुखर्जी
प्रेस क्लब लखीमपुर खीरी के नव-निर्वाचित पदाधिकारी:
-
अध्यक्ष: श्री कुलदीप पाहवा
-
उपाध्यक्ष: श्री शकील अहमद अयूबी, श्री शारिक खान, श्री संजय गुप्ता
-
महामंत्री: श्री शक्तिधर त्रिपाठी
-
मंत्री: श्री रमेश चंद्र शुक्ला
-
संगठन मंत्री: श्री रफी अहमद
-
कार्यकारिणी सदस्य: श्री राकेश मिश्रा, श्री शौर्य कुमार रस्तोगी, डॉ. राकेश कुमार शर्मा, श्री एसपी सिंह, श्री सुरेंद्र मिश्रा, श्री शंकर लाल अग्रवाल
बैठक के समापन पर सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को बधाई दी और नई कार्यकारिणी से पत्रकार हितों की रक्षा व संगठन को और अधिक मज़बूत करने की अपेक्षा जताई। अध्यक्ष श्री कुलदीप पाहवा ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक की विधिवत समाप्ति की घोषणा की।
More Stories
पत्रकार महापंचायत का ग्वालियर में भव्य आयोजन संपन्न — पत्रकार हितों के लिए उठीं 11 ठोस मांगें
चिरमिरी को स्वास्थ्य सुविधाओं की बड़ी सौगात, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने किया चिकित्सा आवासीय परिसर एवं ट्रांजिट हॉस्टल निर्माण का भूमि पूजन
तेज़ बारिश से सातोह पुलिया संपर्क मार्ग कटा, एट मार्ग डायवर्ट — जनसुरक्षा हेतु प्रशासन सतर्क